Sunday, January 12, 2025
Google search engine
Homeराष्ट्रीयबलिया तक पहुंची किसान आंदोलन की आग, सैकड़ो की संख्या में किसानों...

बलिया तक पहुंची किसान आंदोलन की आग, सैकड़ो की संख्या में किसानों ने सौंपा ज्ञापन

Report By- आदित्य कुमार वर्मा 

किसान आंदोलन की आंच अब बलिया तक पहुंच गई है। जिला मुख्यालय स्थित कलेक्टर में शुक्रवार को संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा के बैनर चले। सैकड़ो की संख्या में किसानों ने अपना विरोध प्रदर्शन किया है । किसानों ने MSP पर न्यूनतम खरीदारी का अनुपात तय करने सहित सात सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपकर मांगे पूरी करने की मांग की है ‌।

बलिया में किसान आंदोलन की आग

जिला कलेक्टर पहुंचे किसानों ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंप गए पत्रक में किसानों ने अनाज खरीद में MSP पर न्यूनतम खरीदारी का अनुपात तय कर कानून बनाने, मज़दूरों को मनरेगा में 200 दिन काम व 700 रू० दाम देने, किसान परिवार को 10000 रू० देने की गारंटी, बुजुर्ग, विधवा तथा बीकलांगो को 3000 प्रति माह की पेंशन देने, 2020 के बिल को वापस लेने, अन्य प्रांतों की तर्ज पर पूरानी बिजली का बिल माफ कर 200 यूनिट बिजली बिल माफ करने की मांग की है ‌।

किसान नेता श्री राम यादव‌ केंद्र की मोदी सरकार पर किसानों के साथ धोखाधड़ी करने, एक तरफ किसान नेता चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने, व दूसरी तरफ किसानों की बात को अनदेखा करने का आरोप लगाया है । किसान नेता ने कहा है कि किसानों, मजदूरों पर हो रहे हैं अत्याचार के प्रति अपना विरोध जाहिर करने के लिए हम आज बलिया की सड़कों पर उतरे हैं ।

Bharat Bandh: दिखने लगा ‘भारत बंद’ का असर, पटरियों पर उतरे किसान, जाने यूपी से पंजाब तक का हाल

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments