Monday, August 4, 2025
Google search engine
Homeमनोरंजनअजब गजबजर्मनी के एक शख्स ने 10-15 बार नहीं, बल्कि 217 बार लगवाए...

जर्मनी के एक शख्स ने 10-15 बार नहीं, बल्कि 217 बार लगवाए कोरोना के वैक्सीन वैज्ञानिकों के भी उड़े होश

दुनियाभर में जब कोरोना वायरस फैलना शुरू हुआ था तो लोगों को उम्मीद ही नहीं थी कि इसका कोई इलाज भी ढूंढा जा सकेगा. हालांकि वो तो गनीमत रही कि वैज्ञानिकों ने कोविड वैक्सीन का निर्माण कर लिया, जिसने लाखों-करोड़ों लोगों की जान बचा ली. वैसे आमतौर पर तो लोगों को वैक्सीन की दो ही डोज लगाई गई है, लेकिन कुछ लोगों ने तीन-तीन डोज भी लगवाई हुई है और कुछ मामले तो ऐसे भी सामने आए हैं, जिसमें लोगों ने 10-15 डोज भी लगवा लिए हैं, पर आजकल एक ऐसा मामला चर्चा में है, जिसने वैज्ञानिकों के भी होश उड़ा दिए हैं.

नहीं हुआ साइड-इफेक्ट
दरअसल, जर्मन वैज्ञानिकों की एक टीम ने 62 साल के एक व्यक्ति का अध्ययन किया है, जिसने जानबूझकर 29 महीनों में 217 कोविड-19 वैक्सीन के शॉट लगवाए हैं. इसमें हैरानी की बात तो ये है कि वैज्ञानिकों ने पाया कि इतने डोज के बावजूद उसे वैक्सीन से संबंधित कोई भी साइड-इफेक्ट नहीं हुआ. वह बिल्कुल सुरक्षित है. इस शख्स को ‘चलता फिरता प्रयोग’ कहा जा रहा है. जर्मनी के मैगडेबर्ग के रहने वाले इस शख्स के बारे में जब वैज्ञानिकों को एक न्यूजपेपर के जरिए पता चला तो उन्होंने उससे संपर्क किया. एर्लांगेन-नूरेमबर्ग विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने उससे पूछा कि क्या वो उसपर अध्ययन कर सकते हैं, तो वो इसके लिए राजी हो गया.

ऑडिटी सेंट्रल नामक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, वैज्ञानिकों की इस टीम ने हाल ही में लैंसेट नामक जर्नल में कई दिलचस्प निष्कर्ष प्रकाशित किए हैं. डॉ. किलियन शॉबर ने कहा, ‘इस असाधारण हाइपरवैक्सीनेशन के बावजूद शख्स पर इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं हुआ, यह दर्शाता है कि दवाओं में सहनशीलता का अच्छा स्तर है’. उनका कहना है कि शोध से ये भी पता चलता है कि टीकों के सकारात्मक प्रभाव खुराक की संख्या से प्रभावित नहीं होते हैं.

खुद शख्स ने खुलासा किया
दिलचस्प बात यह है कि यह शख्स पहली बार साल 2022 में तब सुर्खियों में आया था, जब यह पता चला कि उसे कम से कम 90 बार कोविड-19 का टीका लगाया गया था. हालांकि तब वैक्सीन लगाने वाले अधिकारियों पर शक गया था कि उन्होंने गलती से किसी एक शख्स को इतने सारे वैक्सीन के डोज लगा दिए, लेकिन बाद में शख्स ने खुलासा किया था कि उसने जानबूझकर खुद ही वैक्सीन के इतने सारे डोज लगवाए हैं.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments