आधी रात को एक लड़की ने कब्रिस्तान जाकर कुछ ऐसा कारनामा किया, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर उसकी खूब आलोचना हो रही है. असल में लड़की को लगा कि ऐसा करने से लोग उसे शाबाशी देंगे, पर उसका बिल्कुल उल्टा असर हुआ, और अब उसे लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. असल में यह लड़की कब्र की सफाई कर रही थी. उसका मानना है कि हर कोई एक खूबसूरत विश्राम स्थल का हकदार है. लड़की ने अपने टिकटॉक अकाउंट पर इसका वीडियो शेयर किया है, जिसे दो करोड़ से अधिक लोग देख चुके हैं.
यह लड़की सोशल मीडिया पर ‘क्लीन गर्ल’ नाम से मशहूर है. टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर उसे 10 लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं. वीडियो में लड़की कहती है, मैं रात में कब्रों की फ्री में सफाई करती हूं. वीडियो में लड़की को कब्र के ऊपर जमी गंदगी को साफ करते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान लड़की कब्र के पत्थर पर गुलाबी रंग का क्लीनर डालकर ब्रश से उसे घिसने लगती है.
Girl In Graveyard News
लड़की अपने फॉलोवर्स से हैरान होकर कहती है, मैंने अब तक की सबसे गंदी कब्र देखी. ये इतनी गंदी कैसे हो गई. हर कोई एक खूबसूरत रेस्टिंग प्लेस डिजर्व करता है. इसके बाद वह कब्र की सफाई कर उस पर लिखे नाम को पढ़ती है, फिर उसका मतलब समझाती है. क्लीन गर्ल कहती है, ये बिएनवेनिडा नाम की एक महिला की कब्र है, जिनकी मौत 23 जुलाई 1980 को हुई थी.
इसके बाद वह कहती है, मेरा बेस्ट फ्रेंड भी मेष राशि का है. पता नहीं बिएनवेनिडा की लाइफ कैसी होगी. क्या उन्हें चॉकलेट कप केक पसंद थी? इसके बाद लड़की कब्र के पास ही एक कप केक निकालकर खाना शुरू कर देती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की कब्र की इस तरह से सफाई करती है, मानो किसी म्यूजियम में रखी गई हो.
ऐसी जगहों पर नहीं करनी चाहिए छेड़छाड़
लेकिन लड़की का यह अंदाज लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. इंटरनेट यूजर्स का कहना है कि बिना किसी परमिशन के ऐसी जगहों के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए. एक ने पूछा है, आपने किससे पूछकर ऐसा किया? वहीं, दूसरे ने लिखा है, कब्रगाह में चॉकलेट कौन खाता है. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है, इस लड़की को डर नहीं लगता क्या.