Pankaj Srivastav:
Loksabha Election: लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार में जुटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास के दौरान सोमवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर की गोशाला में गोसेवा की साथ ही मंदिर में दर्शन-पूजन करने आए बच्चों को पास बुलाकर उनको दुलारा और चॉकलेट देकर और खूब पढ़ने का आशीर्वाद दिया।
दरअसल गोरखपुर मंडल में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम को गोरखनाथ मंदिर पहुंचे और मंदिर परिसर में स्थित अपने आवास में रात्रि प्रवास करने के बाद सोमवार की सुबह उनकी दिनचर्या परंपरागत रही। पूजन अर्चन के बाद वह मंदिर परिसर में भ्रमण पर निकलें और गोशाला में भी पहुंचे, जहां उन्होंने गोवंश को उनके नाम से आवाज देकर अपने पास बुलाया और उन्हें रोटी-गुड खिलाकर उनकी सेवा की। मंदिर परिसर में भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री को देखकर मंदिर में दर्शन-पूजन करने बड़ी संख्या में आए श्रद्धालु उत्साहित होकर जय श्रीराम का उद्घोष करने लगें। सीएम ने हाथ उठाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया साथ ही श्रधालुओं के साथ आए बच्चों को अपने पास बुलाकर उन्हें प्यार-दुलार कर सभी को चॉकलेट गिफ्ट किया।