Monday, August 4, 2025
Google search engine
HomeLocalबलिया: मुफ्त टैबलेट वितरण में धांधली

बलिया: मुफ्त टैबलेट वितरण में धांधली

जमुना राम स्नातकोत्तर महाविद्यालय में  टैबलेट वितरण के नामपर अवैध वसूली का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है

आदित्य कुमार वर्मा/बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में स्वामी विवेकानंद योजना के तहत छात्र-छात्राओं में वितरित किए जाने वाले मुक्त स्मार्टफोन तथा टैबलेट के वितरण में धांधली का मामला सामने आया है। जहां चितबड़ागांव क्षेत्र में जमुना राम स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं से टैबलेट वितरण के नामपर अवैध वसूली का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसके बाद विद्यालय प्रबंधन पर टैबलेट वितरण के लिए प्रति छात्र 500 रूपए वसूलने के आरोप लगाए जा रहे हैं। घटना का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिलाधिकारी ने बुधवार को मामले की जांच के आदेश दिए हैं। फिलहाल मुफ्त वितरीत किए जाने वाले टैबलेट के वितरण में धांधली की तस्वीरें सामने आने के बाद महाविद्यालय तथा विश्वविद्यालय प्रबंधन की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

वायरल विडियो के संबंध में बताया जा रहा है कि यह विडियो चितबड़ागांव क्षेत्र के जमुना राम स्नातकोत्तर महाविद्यालय का है जहां स्वामी विवेकानंद योजना के तहत छात्र-छात्राओं में मुफ़्त वितरित किए जाने वाले टैबलेट के नामपर छात्र-छात्राओं से वसूली की गई है। जिस संबंध में विद्यालय की एम ए चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा प्रियांशु पाण्डेय ने बताया है कि, उनके विद्यालय जमुना राम स्नातकोत्तर महाविद्यालय में परास्नातक के छात्र-छात्राओं में टैबलेट का वितरण बुधवार को किया गया जहां उनसे रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर 500 लिए गए।

वहीं इस मामले पर बुधवार को संवाददाताओं से बातचीत में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि प्रकरण मेरे संज्ञान में आया है तथा मैंने तुरंत इस योजना के नोडल अधिकारी मुख्य राजस्व अधिकारी को प्रकरण की तत्काल जांच करके शिकायत सत्य पाए जाने पर बहुत ही कठोर कार्यवाही करने की निर्देश दिए हैं। वहीं जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति संजीत कुमार ने बताया कि मामले की शिकायत आने पर जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments