Sunday, January 12, 2025
Google search engine
Homeक्राइमJaunpur News: यूपी पुलिस ने एनकाउंटर में क्लोज किया, मोनू चवन्नी का...

Jaunpur News: यूपी पुलिस ने एनकाउंटर में क्लोज किया, मोनू चवन्नी का चैप्टर

यूपी पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने इस कार्यवाही को बादलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के पीली नदी के पास अंजाम दिया है‌

विश्व प्रकाश श्रीवास्तव/जौनपुर: लोकसभा चुनाव के समाप्त होने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने वादे के मुताबिक माफियामुक्त उत्तर प्रदेश के विजन को लेकर आगे चल रहे हैं। जिसका सबूत उत्तर प्रदेश में बैक टू बैक हो रहे दुर्दांत अपराधियों के एनकाउंटर्स दे रहे हैं। ऐसे में जौनपुर में मंगलवार को यूपी पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश मोनू चवन्नी को एनकाउंटर में ढ़ेर कर दिया है‌। यूपी पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने इस कार्यवाही को बादलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के पीली नदी के पास अंजाम दिया है‌। जिसके बाद पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एके 47 राइफल, 9 एम एम की पिस्टल बरामद की है। वहीं बताया जा रहा है कि मारे गए बदमाश के ऊपर यूपी और बिहार में 24 मुकदमे दर्ज हैं ।

इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयपाल शर्मा ने बताया कि थाना सिंगरामऊ में 5 मार्च को सुमित कुमार उर्फ मोनू चवन्नी के द्वारा अपने साथी के साथ मिलकर फायरिंग कर रंगदारी मांगने की घटना कारित की गई थी। जिसके बाद पुलिस द्वारा इन अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दबिस दी जा रही थी। सुमित कुमार के ऊपर एक लाख का इनाम घोषित था व इसके ऊपर लगभग 24 मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें कई मुकदमे हत्याओं के हैं जो जनपद गाजीपुर, बलिया, जौनपुर व बिहार राज्य में कई मुकदमे पंजीकृत है। सुमित उर्फ मोनू चवन्नी की तलाश हेतु एसटीएफ व जौनपुर पुलिस की संयुक्त टीम लगी हुई थी। उसे जैसे ही पीली नदी बदलापुर के पास पुलिस टीम द्वारा को रोकने का प्रयास किया गया, उसके द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर किया गया आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा किए गए फायर में मोनू चवन्नी को गोली लगी, जिसे इलाज हेतु अस्पताल ले जाएगा, मोनू चवन्नी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है। उसके पास एक एके-47, 9 एमएम पिस्टल व एक बोलेरो गाड़ी बरामद हुई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments