Monday, August 4, 2025
Google search engine
HomeAccidentबलिया में दर्दनाक सड़क हादसा, आटो रिक्शा पलटने से छात्रा की मौत,...

बलिया में दर्दनाक सड़क हादसा, आटो रिक्शा पलटने से छात्रा की मौत, 6 घायल

घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

आदित्य कुमार वर्मा/बलिया: बलिया के उभांव थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। जिसमें नौरंगिया गांव के समीप एक ऑटो रिक्शा पलटने से एक 21 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई तो वहीं अन्य 6 सवार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के उभांव थाना क्षेत्र के नौरंगिया गांव के समीप शुक्रवार की सुबह सवारियों से भरी एक ऑटो रिक्शा अचानक सामने एक मोटरसाइकिल सवार के आ जाने से उसको बचाने में अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें ऑटो चालक अजय कुमार (32) सहित छात्रा शिल्पी मौर्य (21), अली असगर (38), वशिष्ट गोंड़ पुत्र रामप्रसाद, ओमप्रकाश गोंड़ (45) और त्रिवेणी गुप्ता (58) गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद घायलों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सियर ले जाया गया जहां चिकित्सक ने छात्रा शिल्पी मौर्य को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। थाना प्रभारी विपिन सिंह ने शुक्रवार को बताया कि घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने मृत छात्रा के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments