Monday, August 4, 2025
Google search engine
HomeLocalसंचालित हो रही चीनी मिल के राख व बगास से ग्रामीण काफी...

संचालित हो रही चीनी मिल के राख व बगास से ग्रामीण काफी परेशान

सबसे अधिक प्रभावित गांधीनगर वार्ड के लोग हैं वार्ड के पास रहने वालीं नजमा बताती हैं कि राख गिर रही है, कपड़ा खराब हो जा रहा है

Shailendra Kumar 

बस्ती। जिले के मुंडेरवा में संचालित हो रही चीनी मिल के राख व बगास से ग्रामीण काफी परेशान हैं,इनका कहना है कि मिल की राख आंखों में पड़ जा रही है, इतना ही नहीं कभी-कभी तो सांस लेने पर यह शरीर के अंदर तक चली जाती है,जिसके कारण काफी दिक्कत हो रही है, यहां आस-पास के घरों की पड़ताल करने पर चौकाने वाले नजारे दिखे को मिले लोगों की छतों व गलियां में मिल की राख बिखरी हुई थी,महिलाओं ने कहा कि सुबह के समय काफी मात्रा में घर की छतों व गलियों में इकट्ठा हो जाता है, खाना बनाते समय भी राख भोजन में गिर जाता लेकिन जिम्मेदार इसे लेकर गंभीर नहीं है।

यहां सबसे अधिक प्रभावित गांधीनगर वार्ड के लोग हैं वार्ड के पास रहने वालीं नजमा बताती हैं कि राख गिर रही है, कपड़ा खराब हो जा रहा है, राख आंख में भी पड़ जा रही है, इतना ही नहीं घर में बना हुआ खाना तक खराब हो जाता है। कहती हैं कि जब से मिल चालू हुआ तक से ही ऐसा हो रहा है,वहीं विमलेष कुमार बताते हैं कि यहां पर बच्चों के लिए काफी दिक्कत हो रहा है,कहते हैं कि घर के बाहर न बैठने को मिल रहा है और न ही खाने को,वहीं यहां की एक महिला ने कहा कि जब हवा तेज चलता है तो गर्दा ज्यादा उड़ता है, कहती है कि उनकी बच्ची की आंख में रख चली गई थी, जिसके चलते उसे अस्पताल ले जाना पड़ा था।

 

शुगर मिल के जीएम एमके श्रीवास्तव ने कहा कि जल्द ही लोगों की समस्या का निदान होगा,हमने बाहर से इंजीनियरों की टीम बुलवाई हुई है, जल्द ही टीम बस्ती पहुंचकर कार्य शुरू करेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments