Krishna Gupta
महराजगंज जिले भर के सरकारी अस्पतालों में प्रसव के बाद भर्ती जच्चा को भोजन व नाश्ता दिए जाने हेतु स्वास्थ्य विभाग कटिबद्ध है लेकिन इसके ठीक विपरीत सिसवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती जच्चा को दोनों समय नाश्ते से महरूम रहना पड़ता है। एक समय भोजन भी मिलता है तो उसमें रोटी नहीं इसका खुलासा मीडिया टीम की पड़ताल में तीमारदारों की जुबानी में हुआ। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सरकारी अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं को प्रसव के उपरांत 48 घंटे तक भर्ती किए जाने व जच्चा को दोनों समय नाश्ते के साथ तय मीनू के अनुसार दोनों समय भोजन दिए जाने का फरमान है।
पिछले हफ्ते यहां की लापरवाही को लेकर सिसवा विधायक प्रेमसागर पटेल ने अस्पताल में पहुंचकर स्वास्थ्यमंत्री से दूरभाष के जरिये वार्ता कर वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए जिम्मेदार स्वास्थ्य कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई कराए जाने का आग्रह किया था। इसके ठीक दूसरे दिन सीएमओ श्रीकांत शुक्ला ने भी अस्पताल का निरीक्षण कर लापरवाह जिम्मेदारों के प्रतिकूल प्रविष्टि जारी किए जाने की चेतावनी दी थी लेकिन उसके बाद भी विरुद्ध भी स्थिति नहीं सुधर रही है। विगत दिनों सिसवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के बाद वार्ड में भर्ती बेलभरिया निवासी गुड़िया, सबया निवासी मालती, डढौली निवासीजानकी व सिसवा कस्बा निवासी प्रीति ने बताया कि पूर्वाह्न 11 बजे भोजन में दाल चावल और सब्जीपॉलीथिन में पैक करके मिला है।