Krishna Gupta
नौतनवा: केंद्रीय गृहमंत्री अमितशाह की तस्वीर के साथ शनिवार को जो अभद्रता सपा कार्यकर्ताओं द्वारा डीएम कार्यालय के सामने की गई, वह अत्यंत ही निंदनीय है। ऐसे लोगों के विरुद्ध यदि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई नहीं की गई तो हियुवा चुप नहीं बैठेगी।
यह बातें हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष व पूर्व जिला पंचायत सदस्य नरसिंह पांडेय ने आज नौतनवा स्थित अपने कैंप कार्यालय पर आयोजित एक बैठक में समर्थकों के साथ विचार- विमर्श के दौरान कही। उन्होंने जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिह्न खड़ा करते हुए कहा कि गृहमंत्री की तस्वीर के साथ आपत्तिजनक कृत्य किया गया और जिम्मेदार मूकदर्शक बने रहे।