प्रेमानन्द महाराज ने किया कुछ ऐसा कि चौक गए लोग, अपने हजारों भक्तों के लिए प्रेमानन्द महाराज ने ऐसा क्या कर दिया कि भक्त आनंदित हो उठे बता दें कि बीते दिनों प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा अनिश्चित काल के लिए बंद हो गई थी, जिसके चलते भक्त उनके दर्शन से वंचित हो गए थे । जिसके बाद गुरुवार सुबह प्रेमानंद महाराज ने अपने लाखों भक्तों की भावना को देखते हुए राधा केलि कुंज के सामने स्थित राधा पैलेस भवन की छत से बाहर खड़े हजारों भक्तों को दर्शन देना प्रारंभ कर दिया है। अचानक दर्शन पाकर हजारों भक्त चौंक गए और आनंदित हो उठे। प्रेमानन्द महाराज अब से छत पर आकर दर्शन देकर अपने भक्तों की धार्मिक भावनाओं का मान रखेंगे।
बता दें कि जब प्रेमानंद महाराज ने छत से दर्शन भक्तों को दिए तो भक्त आनंदित हो उठे। भक्तों ने हाथ उठाकर महाराज का अभिवादन किया। वहीं प्रेमानंद महाराज ने भी अपने भक्तों को झुक कर प्रणाम कर उनका अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान छत से दर्शन देने के महाराज के इस पल को हजारों भक्तों ने अपने मोबाइल में भी कैद किया।