Monday, August 4, 2025
Google search engine
HomeAccidentदिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की असली वजह

दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की असली वजह

जानकारी के मुताबिक मरने वालों में 4 पुरुष, 9 महिलाएं और 5 बच्चे शामिल हैं। बताया जा रहा है कि कल रात प्लेटफार्म नंबर 14 पर प्रयागराज जाने के लिए ट्रेन खड़ी थी

Anchal Dwivedi 

महाकुंभ को लेकर आए दिन कुछ ना कुछ घटनाए घट रही हैं, कभी पंडाल में आग लग रही है तो कभी भयानक भगदड़। 29 जनवरी को ही मेल क्षेत्र में भारी भीड़ के कारण भगदड़ मची जिसमें 30 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। आम लोगों के जान गवाने का सिलसिला यही खत्म नहीं हुआ। कल देर रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दिल को डरा देने वाले हादसा हुआ।बता दें कि रात में 9.55 के आस पास रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ होने के कारण भगदड़ मच गई, जिसमें 18 लोगों की मौत खबर सामने आई है जबकि ना जानें कितने लोग घायल हैं। सभी घायलों को लोकनायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक मरने वालों में 4 पुरुष, 9 महिलाएं और 5 बच्चे शामिल हैं। बताया जा रहा है कि कल रात प्लेटफार्म नंबर 14 पर प्रयागराज जाने के लिए ट्रेन खड़ी थी। इसमें सवार होने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे थे। स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी लेट से चलने के कारण इसके यात्री भी प्लेटफार्म पर नंबर 12,13 और 14 पर थे। इसी दौरान प्रयागराज के लिए और यात्री आने लगे। इससे प्लेटफार्म नंबर 16 के एस्केलेटर के पास और प्लेटफार्म नंबर 14 व 15 पर भगदड़ मच गई। इसमें महिलाएं और बच्चों समेत कई लोग गिर गए। लोग उनके ऊपर से चढ़कर पार होने लगे। हादसे की सूचना पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। एम्बुलेंस से घायलों को लोकनायक सहित अन्य अस्पतालों में भेजा गया। लोक नायक अस्पताल प्रशासन ने 18 लोगों की मौत की पुष्टि की है।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक रविवार को अवकाश होने के कारण शनिवार को प्रयागराज जाने के लिए काफी संख्या में लोग जुट गए। शनिवार को जनरल टिकट भी काफी काटे गए जिसको देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा कर दी जिसके बाद प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर खड़े यात्री प्लेटफॉर्म नंबर 16 की ओर भागने लगे जिससे भगदड़ मच गई।

प्रयागराज जाने वालों की भारी संख्या को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था तो कर दी लेकिन भीड़ संभालने की व्यवस्था करना भूल गए। खैर मरने वालों के लिए पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर कॉंग्रेस, सपा और अन्य राजनीतिक पार्टिओ की ओर शोक संवेदनाए व्यक्त की जा रही है और उनके परिवार के मुआवजे की घोषणा भी कर दी गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments