Monday, August 4, 2025
Google search engine
HomeLocalमैप ने भटकाया रास्ता, अब खानी पड़ेगी जेल की हवा

मैप ने भटकाया रास्ता, अब खानी पड़ेगी जेल की हवा

वह इस बात से एकदम अनभिज्ञ था कि यहां की आबोहवा जितनी आसानी से इन दोनों देशों के नागरिकों को आरपार करा सकती है

Krishna Gupta

नौतनवा थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांव सुंडी स्थित स्तंभ संख्या 526 के पास से पकड़े गए नीदरलैंड के नागरिक को मैप के भरोसे यात्रा करना भारी पड़ गया. वह निकला तो था सैर करने लेकिन अब उसे जेल की हवा खानी पड़ेगी. दरअसल मैप से दिशा भ्रमित होने के कारण विदेशी नागरिक अनजाने में नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया और उसे फौरन भारतीय सुरक्षा एजेंसी की टीम ने धर दबोचा. नीदरलैंड के नागरिक पाउल क्लेन ट्वेंटी से अब तक पूछताछ में यही बात सामने आई.

वह गुरुवार को टूरिस्ट वीजा पर साइकिल से नेपाल में ही लुंबिनी से भरतपुर की यात्रा पर निकला था. रास्ते की सटीक जानकारी न होने के नाते उसने मैप का सहारा लिया लेकिन उसे क्या पता कि भारत और नेपाल दोनों देशों के बीच सरहद की भौगोलिक स्थिति कुछ ऐसी होगी कि यहां आने के बाद मैप भी चक्कर खा जाएगा. वह इस बात से एकदम अनभिज्ञ था कि यहां की आबोहवा जितनी आसानी से इन दोनों देशों के नागरिकों को आरपार करा सकती है, किसी तीसरे देश के नागरिक के लिए यह उतनी ही आसानी से खतरे की घंटी भी बजा सकता है. नतीजा भी यही निकला.

नीदरलैंड के नागरिक ने लुंबिनी से मनोरंजन की धुन में अपनी यात्रा की तो शुरुआत की लेकिन दूरी कम कर सरल राह दिखाने के चक्कर में मैप ने उसे भारतीय सीमा में पहुंचा दिया. पड़ोसी राष्ट्र नेपाल तक सीमित विदेशी नागरिक की समाप्त हो रही कागजी सीमा ने महज कुछ दूरी के सफर में ही इतना दूर लाकर खड़ा कर दिया कि अब उसे जेल की हवा खानी पड़ेगी और आजीवन इस भूल पर पछतावा भी रहेगा.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments