असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा ने बडी बात कह दी है. उन्होने राहुल गांधी को लेकर एक बडा बयान दिया. जिसमे सीएम सरमा ने कहा, राहुल गाधी कांग्रेस के नही बल्की बीजेपी के स्टार प्रचारक है. दरअसल पिछले कुछ समय से सीएम सरमा और राहुल गाधी को लेकर बडी बयान बाजी चल रही है. क्यूंकि राहुल इन दिनों अपने भारत जोडो न्याय यात्रा के लिए जगह जगह जा रहे है. लेकिन जब राहुल असम पहुचें तो उन्हे शहर मे यात्रा की इजाजत नही मिली. जिससे कांग्रेस कार्यकर्ता व पुलिस के बिच झडप भी हुई थी.
राहुल मे नही लीडरशिप क्वालिटी
दरअसल राहुल गांधी को शहर मे जब यात्रा कि परमिशन नही मिली तो, कार्यकर्ताओ के साथ वो सडक पर बैठ गये थे. वही अब एक चैनल को दिए बाइट मे सीएम सरमा ने कहा, राहुल एक ऐसे नेता है जो बीजेपी के स्टार प्रचारक है. वह जहां जाते है वह जगह बीजेपी के लिए और बेहतर हो जाती है. वह कांग्रेस के लीए बेकार हो जाती है. वही सीएम सरमा ने कहा राहुल जिस रास्ते से गुजरेंगे वहा से कांग्रेस खत्म हो जांएगी. राहुल मे बिल्कुल भी नही है लिडरशीप क्वालिटी.
हम अंहकारी राजा से नही डरेगें
राहुल गांधी और सीएम सरमा के बिच चल रही बयान बाजी मे भला कांग्रेस भी कहां पिछे रहेगी. कांग्रेस ने भी एक्स पर लिखा, ना तो हम अंहकारी राजा और ना ही उसके प्यादों से डरने वाले है. वही आगे कांग्रेस ने लिखा हम अन्याय के खिलाफ लडते रहेगें. वही राहुल ने भी कहा मेरे उपर जितने केस करना है करो मै नही डरता हु. साथ ही राहुल गांधी की शुरु हुइ यह न्याय यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर से शुरु हुई थी. जो 20 या 21 मार्च को मुंबई मे समाप्त होगी.