एक ऐसा घटना सामने आया है. जिसमें चोरों ने सारी हदे ही पार कर दी है. इस चोंरी की घटना को चोंरो ने पुरी प्लानिंग के साथ अंजाम दिया है. ये घटना भारत की नही ब्लकी कनाडा का है. जहा भालू चोंरी की इस अजीबोगरीब वारदात को फुल प्लानिंग के साथ अंजाम दिया गया है. क्योंकि चोरों ने सबसे पहले उस केबिन की बत्ती गुल की थी, जहां यह ध्रुवीय भालू को रखा गया था.
Bear theft News; कनाडा मे एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसमें कनाडा पुलिस चोर और भालू दोनों को खोजने मे लगी है. दरअसल कनाडा में पुलिस एडमॉन्टन के पास एक रिसॉर्ट से, 500 पाउंड वजनी ध्रुवीय भालू की अजीबोगरीब चोरी की जांच कर रही है. लगभग 12 फीट लंबे इस भालू को रेस्क्यू करके लिली लेक रिसॉर्ट लाया गया था. जो एडमॉन्टन से 50 किमी उत्तर में स्टर्जन काउंटी में मौजूद है. लेकिन 22 जनवरी को चोर उस भालू ले उड़े.
पुलिस ने अब स्थानी लोंगों से अपील की है कि, अगर कोई भालू बेचने की कोशिश करे, तो इसकी सुचना तुरत पुलिस को दे क्योंकि, कनाडा में ध्रुवीय भालू खरीदना और बेचना गैर कानूनी है. द ग्लोब एंड मेल को रिसॉर्ट के स्टाफ वांडा रोवे ने बताया है की, यहां हर वक्त सिक्युरिटी रहती है. पर वारदात की रात कड़ाके की सर्दी पड रही थी तो गार्ड गश्त नहीं कर पाए. पुलिस को शक है कि, भालू चोरों को इसकी पहले से जानकारी थी. क्योंकि, वारदात को पुरे प्लानिंग के साथ अंजाम दिया गया है.