Monday, August 4, 2025
Google search engine
HomeUP News; मिर्जापुर में मालामाल गैंग का पर्दाफाश, अध्यापकों को लगा दिया...

UP News; मिर्जापुर में मालामाल गैंग का पर्दाफाश, अध्यापकों को लगा दिया चुना सोने की गिन्नी बेचकर लाखों रुपये की कर दी ठगी

बृजेंद्र दुबे; मिर्जापुर

UP News; UP के मिर्जापुर जिले में पुलिस ने धोखाधड़ी कर, नकली सोने की गिन्नी बेचकर लाखों रुपये की ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. इस गैंग कों 5 शातिर आरोपी चलाते थें. ये सभी बडें शातिराना अंदाज मे काम को अंजाम देते थे. लेकिन अब ये सभी आरोपी पुलिस के हथें चड चुके है. वही इनके पास से बिक्री का 75 हजार नगद वह 8 पीली धातु की गिन्नी, वह घटना में प्रयुक्त मोबाइल व बोलेरो वाहन बरामद किया हैं. बदमाशों ने दो लोगों से 5.26 लाख की ठगी की थी. जिसकी शिकायत विंध्याचल थाना में दर्ज किया गया.

Mirzapur News in Hindi

यूपी के मिर्जापुर से एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसमे ठगों ने बडे ही शातिर तरीके से ठगी के घटना को अंजाम दिया है. दरअसल जिले के विन्ध्याचल थाना में 2 फरवरी को, कैलहट निवासी चन्द्रशेखर सिंह तथा 3 को नियामतपुर खुर्द थाना चुनार निवासी, शमशेर बहादुर सिंह ने अज्ञात मोबाइल नम्बर प्रयोगकर्ता के विरूद्ध तहरीर दी. जिसमें सोने की गिन्नी बताकर नकली सोने की गिन्नी बेचकर 3 लाख 10 हजार व2 लाख 16 हजार की धोखाधड़ी करने की शिकायत की. तहरीर पर जब विवेचना शुरु की गई तो पुलिस वालो के होश उड गये. थाना विन्ध्याचल, SOG वह सर्विलांस की एक पुलिस टीम ने, नींव की खुदाई से प्राप्त सोने की गिन्नी बताकर नकली सोने की गिन्नी बेचने वाले गैंग पकड लिया. घटना से सम्बन्धित 5 शातिर अभियुक्तों को बोलेरो वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से बिक्री का 75 हजार नगद, 8 नकली गिन्नी को बरामद किया गया.

नऐ सिम नये फोन का करते थे इस्तेमाल
घटना को अंजाम देने के लिए ये शातिर अपराधी फोन, सिम व गाडी का भी इस्तेमाल करते थे. वही जब ये शातिर पुलिस के पकड मे आऐ तो, इनके पास से घटना को अंजाम देने वाला मोबाइल व एक बोलेरो वाहन को भी बरामद किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है. गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि, हम लोगों का एक गैंग है. जो पैसों के लिए घटना को अंजाम देता है. फर्जी पहचान सम्बन्धी सिम कार्ड का इस्तेमाल कर, अजनबी व्यक्तियों को कॉल करके यह बताते है कि, घर की नींव की खुदाई में सोने की गिन्नी मिली है. धोखे से नकली सोने की गिन्नियों को असली सोने की गिन्नी बताकर बेचते है. SP सिटी ने बताया की, कानूनी कार्रवाई कर इन्हे जेल भेजा जा रहा है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments