Report By: यश द्विवेदी (फतेहपुर)
फतेहपुर अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रदेश महासचिव के नेतृत्व में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री के नाम डीएम को ज्ञापन दिया। प्रदेश महासचिव ने कहा कि काशी के ज्ञानवापी में मुस्लिम समाज के लोगों के द्वारा नमाज पढ़ने पर रोक लगाई जाए। साथ ही मथुरा सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर जो कब्जा किया गया है उसको छोड़ने की मांग की है।
महासचिव मनोज त्रिवेदी के नेतृत्व में प्रदर्शन जारी :
अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रदेश महासचिव मनोज त्रिवेदी के नेतृत्व में संगठन के लोग पार्टी कार्यालय पटेल नगर से जुलूस निकालकर कलक्ट्रेट परिसर पहुंचे और काशी के ज्ञानवापी में मुस्लिम समाज के द्वारा पढ़ी जा रही नमाज पर रोक लगाने को लेकर जमकर नारेबाजी की। प्रधानमंत्री के नाम डीएम को ज्ञापन देते हुए प्रदेश महासचिव मनोज त्रिवेदी ने कहा कि इतिहास के पन्नों में दर्ज है कि 1669 में औरंगजेब ने भगवान शिव की नगरी काशी में ज्ञानवापी परिसर स्थित मंदिर को ध्वस्त कर मस्जिद का निर्माण कराया था।
ज्ञानवापी में नमाज पर रोक लगाने को लेकर प्रदर्शन –
केंद्र और प्रदेश सरकार के प्रयास से पिछले दिनों ज्ञानवापी परिसर में भारतीय पुरातत्व विभाग सर्वेक्षण (एएसआई) की रिपोर्ट में ज्ञानवापी परिसर में श्रृंगार मंडप, ज्ञान मंडप, ऐश्वर्य मंडप मूर्ति, शिवलिंग, स्वस्तिक सहित प्रमाण मिला है। जिसके बाद कोर्ट ने रिपोर्ट के आधार पर मुसलमानों को द्वारा पढ़ी जा रही नमाज पर रोक लगाने का आदेश दिया है। मांग है कि मुस्लिम समाज के द्वारा पढ़ी जाने वाली नमाज को बन्द कराकर ज्ञानवापी को ही हिंदुओं को सौंपा जाए, जिससे वहां पर एक भव्य मंदिर का निर्माण कराया जा सके।
बलिया की पहचान भृगु मंदिर पर कब्जे का प्रयास, मंदिर में चल रही नशेबाजी, CM से गुहार।