Report By: यश द्विवेदी (फतेहपुर)
केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने इंडिया गठबंधन को अल्टीमेटम देते हुए एक बड़ा बयान दिया है। इनका कहना है कि जो लोग गठबंधन से अलग नहीं होंगे वो बाद में टूटकर बीजेपी में आ जाएंगे।
गौरतलब है केंद्र की मोदी सरकार लगातार सड़कों को दुरुस्त करने के लिए कदम उठा रही है। संपर्क मार्गों को कैसे दुरुस्त किया जाए इसको लेकर सरकार पूरा रोड मैप तैयार कर रही है।
आज फतेहपुर में लगभग साढ़े तीन सौ करोड़ की लागत से बनने वाले 38 संपर्क मार्गों का शिलान्यास केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के हाथो से किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान साध्वी निरंजन ज्योति मीडिया से भी रूबरू हुई। किसान आंदोलन को लेकर बात करते हुए साध्वी ने कहा कि- सरकार के मंत्री लगातार किसान संगठनों से बातचीत कर रहे हैं। उनकी सरकार किसान हितैषी है और किसानों को किसी भी प्रकार से समस्या नहीं होने दी जाएगी। इसके साथ ही साध्वी ने इंडिया गठबंधन को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि – “जो इंडिया गठबंधन से अलग नहीं हो रहे हैं वो टूटकर बीजेपी में शामिल हो जाएंगे।”
प्रदर्शनकारी किसानों पर परिवहन मंत्री का विवादित बयान, यह किसान नहीं किसान विरोधी