Saturday, January 11, 2025
Google search engine
HomeखेलCricket News भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट, सबकी नीगाहें होगी...

Cricket News भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट, सबकी नीगाहें होगी इस खास खिलाडी पर

 

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मे सबकी नीगाहें इस खास खिलाडी पर होगी दरअसल तीसरा टेस्ट राजकोट में शुरू होने जा रहा है. 15 फरवरी से शुरू होने वाले इस टेस्ट मैच में दोनों ही टीमों की नजर सीरीज में पर होगी. राजकोट में पिच का मिजाज भी हरकत कर सकती है. ऐसे में दोनों टीमों के कॉम्बिनेशन में भी बडा बदलाव देखने को मिल सकता है. टीम इंडिया में भी बदलाव संभव है, विकेटकीपर इस टेस्ट में बदला नजर आ सकता है. माना जा रहा है कि केएस भरत की जगह टीम मैनेजमेंट ध्रुव जुरेल को मौका दे सकती है.

Indian Cricket News

अपने डेब्यू को लेकर ध्रुव जुरेल बेताब हैं. वही ध्रुव का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमे वो काफी एक्साइडेट नजर आ रहे हैं. सिर्फ डेब्यू की खबरों को लेकर वो इतना एक्साइटमेंट है तो, जब जुरेल का डेब्यू होगा, तब वो कितने एक्साइटेड होंगे. वह खास खेल दिखाऐगें, दाएं हाथ के इस विकेट कीपर बल्लेबाज का डेब्यू होगा या नहीं, ये तो 15 फरवरी को पता चलेगा. लेकिन, उससे पहले उन्होंने एक बात बड़ी ही क्लियर कर दी है. वही ध्रुव जुरेल ने राजकोट टेस्ट में अपने डेब्यू की खबरों के बीच कहा कि अगर ऐसा होता है तो वो इस पल और लम्हें को अपने पिता को डेडिकेट करेंगे.

कैसा होगा डेब्यू
राजकोट में अगर जुरेल के हाथों मे ग्लप्स दिखे तो ये उनका पहला इंटरनेशनल मैच होगा. इससे पहले उन्होंने 15 फर्स्ट क्लास मुकाबले वह 10 लिस्ट ए मैच खेले हैं. हलाकि घरेलू क्रिकेट में जुरेल का करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा है. लेकिन, कम मैच वह 23 साल के उम्र मे इस खास खिलाड़ी ने जो छाप छोड़ी है, उसने भारतीय टीम मैनेजमेंट का ध्यान खींचा और उन्हें टीम इंडिया मे मौका मिला. जुरेल इंडिया के लिए डेब्यू करते दिखेगे.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments