Saturday, January 11, 2025
Google search engine
HomeAccidentकतर्नियाघाट इलाके में बढ़ी जंगली हाथियों की दस्तक

कतर्नियाघाट इलाके में बढ़ी जंगली हाथियों की दस्तक

Bahraich UP :कतर्नियाघाट इलाके में बढ़ी जंगली हाथियों की दस्तक, एक घंटे तक सड़क किनारे डटा रहा हाथियों का झुंड, हाथियो की चहल कदमी से राहगीरों में मची भगदड़ ,,,

एंकर – बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन क्षेत्र में एक बार फिर जंगली हाथियों की दस्तक बढ़ गयी है,, बहराइच के बिछिया-आम्बा मार्ग बिछिया वन बैरियर के निकट जंगली हाथियों का एक झुंड पहुच गया,,

झुंड सड़क पार कर दूसरी ओर जाने के फिराक में करीब एक घंटे तक सड़क किनारे ही डटा रहा,, इस बीच राहगीर अपने वाहन समेत दूर खड़े होकर हाथियों के हटने का इंतजार करने लगे,, इस दौरान कुछ बाइकसवार हाथियों के चिंघाड़ने व करीब आने पर पैदल ही बाइक को दौड़ाते हुए भागने लगे,,करीब एक घंटे तक सड़क पर अफरातफरी का माहौल रहा,,सूचना पर वन कर्मियों व गजमित्रों की टीम मौके पर पहुच गई जिनके द्वारा लोगों को सतर्क किया गया,,

हाथियों के संरक्षण पर कार्य कर रही संस्था से जुड़े गजमित्रों द्वारा जंगल से सटे गांव के लोगों को हाथियों के मूवमेंट को लेकर सतर्क किया गया है। इसे पहले हाथियों का झुंड दो ग्रामीणों की जान ले चुका है ,,आज हाथियों के झुंड को देख कर इस इलाके के लोग डरे हुए हैं के ये झुंड न जाने की गांव की तरफ अपना रुख कर ले और तबाही मचा दे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments