Pankaj Srivastav
Hathras Accident: यूपी के हाथरस में 2 जुलाई को बड़ा हादसा हो गया। सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के गांव फुलरई में भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मच जाने से महिलाओं और बच्चों समेत लगभग 110 से अधिक लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल है । घटना की जानकारी मिलते ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच के आदेश दिए हैं।
साथ ही डीजीपी और गृह सचिव ने मौके पर पहुंच कर राहत कार्य का जायजा लिया। घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है और राज्यसरकार के साथ मिलकर पीड़ितों की हर संभव मदद की बात की है। बता दें कि हाथरस दुर्घटना की स्थिति पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीधी मॉनीटरिंग कर रहे हैं। ADG, आगरा और कमिश्नर, अलीगढ़ के नेतृत्व में टीम गठित कर दुर्घटना के कारणों की जांच के निर्देश दिए गए हैं और मुख्यमंत्री ने अगले 24 घंटों में रिपोर्ट मांगी है। घटना पर राहुल गांधी ने दुख जताया है।