Monday, August 4, 2025
Google search engine
HomeAccidentपत्रकार आशुतोष को दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या

पत्रकार आशुतोष को दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या

जौनपुर शाहगंज कोतवाली थाना अंतर्गत सबरहत गांव निवासी पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की बीते 13 मई पत्रकार आशुतोष बदमाशों द्वारा दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार कर कुछ को एनकाउंटर में मार कर मामले का पटाक्षेप करने का दावा किया ।वही दूसरी तरफ पत्रकार परिवार पुलिस के इस कार्य शैली से संतुष्ट नहीं है और वह बराबर इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग लगातार कर रहे हैं।

इस मामले को लेकर आज आशुतोष श्रीवास्तव के भाई संतोष श्रीवास्तव के आवाहन पर जिले के तमाम सामाजिक राजनीतिक संगठनों के साथ-साथ कायस्थ समाज द्वारा नगर कोतवाली के सद्भावना पुल से कलेक्ट्रेट परिसर तक शांति मार्च जुलूस निकाला गया। इस दौरान हजारों की संख्या में लोग हाथों में बैनर और तख्तियां लिए आशुतोष श्रीवास्तव को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर उतरे ।जुलूस के कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचने पर समस्त लोगों द्वारा एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को संबोधित जिलाअधिकारी के माध्यम से उनके प्रतिनिधि एसडीएम पवन कुमार को सौपा गया। एसडीएम में कहां पत्र के माध्यम से जो मांग की गई है उसे आगे बढ़ा दिया जाएगा इस मामले में जो भी उचित कार्रवाई होगी की जाएगी

मृतक के भाई संतोष श्रीवास्तव और उपस्थित लोगों ने एक स्वर में मांग किया कि पत्रकार हत्याकांड की निष्पक्ष जांच सीबीआई से कराई जाए उनके परिवार में उनके बेटे को सरकारी नौकरी दी जाए मृतक की पत्नी को 50 लख रुपए दिया जाए साथ ही साथ नगर में आशुतोष श्रीवास्तव के नाम से मूर्ति लगाकर चौक बनाया जाए जिससे कि लोगों ने याद करते रहें यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो सभी आर पार की लड़ाई के लिए तैयार हैं अगर जरूरत पड़ी तो विधानसभा का लखनऊ में घेराव भी किया जाएगा और वहां चलकर भी प्रदर्शन किया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments