Krishna Gupta
नेपाल की राजधानी काठमांडू जिला प्रशासन ने कर्फ्यू की अवधि बढ़ा दी है। प्रमुख जिला अधिकारी ऋषिराम तिवारी के अनुसार अब कर्फ्यू शनिवार सुबह 7 बजे तक प्रभावी रहेगा। शुक्रवार को राजावादी प्रदर्शनकारियों के उग्र होने के बाद प्रशासन ने तीनकुने सहित विभिन्न क्षेत्रों में रात 10 बजे तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया था। शांतिनगर पुल से लेकर मनोहरा खोला पुल तक पाँच स्थानों को चिन्हित करते हुए लगाए गए इस कर्फ्यू को अब सुबह 7 बजे तक बढ़ा दिया गया है।
कर्फ्यू आदेश जारी करने से पहले पुलिस ने माइकिंग कर जनता को इसकी जानकारी दी थी लेकिन इसके बावजूद प्रदर्शनकारियों ने काठमांडू के विभिन्न हिस्सों में तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया जिसको लेकर कर्फ्यू कल सुबह 7:00 तक के लिए बढ़ा दी गई है।