Monday, August 4, 2025
Google search engine
Homeक्राइमनेपाल में भारतीय महिला साढ़े सात किलो गांजा के साथ गिरफ्तार

नेपाल में भारतीय महिला साढ़े सात किलो गांजा के साथ गिरफ्तार

थाईलैंड से नेपाल पहुंची इस महिला के सामान की जांच के दौरान नेपाल पुलिस ने उच्च गुणवत्ता का साढ़े सात किलोग्राम गांजा बरामद कर जब्त किया

Krishna Gupta

रूपन्देही के भैरहवा स्थित गौतम बुद्ध अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नेपाल पुलिस ने एक भारतीय महिला को साढ़े सात किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला की पहचान मुंबई महाराष्ट्र भारत की गुलनाज बेग के रूप में हुई है.सोमवार शाम को थाई एयर एशिया की फ्लाइट से थाईलैंड से नेपाल पहुंची इस महिला के सामान की जांच के दौरान नेपाल पुलिस ने उच्च गुणवत्ता का साढ़े सात किलोग्राम गांजा बरामद कर जब्त किया.

नेपाल पुलिस के अनुसार जब्त किया गया गांजा 26 पैकेटों में पैक किया गया था और इसे थाई एयर एशिया की उड़ान के माध्यम से नेपाल लाया गया था. प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि महिला नेपाल के रास्ते इस गांजे को अन्यत्र भेजने के फिराक में थी. गांजा के साथ गिरफ्तार महिला को आगे की जांच और आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए रूपन्देही जिला पुलिस कार्यालय भेज दिया गया है. इस आशय की जानकारी लुम्बिनी प्रदेश प्रहरी कार्यालय, दाङ के प्रहरी प्रवक्ता एवं वरिष्ठ प्रहरी उपरीक्षक जनार्दन जिसी ने दी.

बता दे कि नेपाल में मादक पदार्थ नियंत्रण कानून के तहत गांजा के कारोबार और तस्करी को गंभीर अपराध माना जाता है और दोषी पाए जाने पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाती है. पुलिस अब इस महिला के नेटवर्क और गांजा तस्करी से जुड़े अन्य पहलुओं की गहन जांच कर रही है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments