आदित्य कुमार वर्मा/बलिया: बलिया में बहुचर्चित माफिया कहे जाने वाले लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से रंगदारी मांगने और धमकियों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। यहां अब नगर पंचायत बेल्थरा रोड के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान अध्यक्ष के पति दिनेश गुप्ता से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर 10 करोड रुपए की रंगदारी मांगी गई है। मिली जानकारी के अनुसार यह रंगदारी दिनेश गुप्ता से डाक के माध्यम से मांगी गई है। जहां नगर पंचायत कार्यालय पर भारतीय डाक के माध्यम से पत्र भेजा गया है जिसमें यह लिखा गया है कि 10 करोड़ चहिए, L बिश्नोई M गैंग।
फिलहाल यह पत्र मिलने के बाद भाजपा नेता व वर्तमान अध्यक्ष पति दिनेश गुप्ता ने पुलिस को पत्र लिखकर मामले में जांच और कार्रवाई की मांग की है। इसके बाद पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुट गई है। आपको बताते चले की दिनेश गुप्ता पूर्व में बेल्थरा रोड नगर पंचायत के अध्यक्ष रहे हैं तथा एक चर्चित व्यापारी भी है। व्यापार के साथ-साथ वह भारतीय जनता पार्टी की राजनीति भी करते हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी के चलते उनसे इस प्रकार की रंगदारी के मामले सामने आ रहे हैं।