आदित्य कुमार वर्मा/बलिया: बलिया जिले के बांसडीह थाने के सामने शनिवार को आपसी रंजिश में एक 24 वर्षीय युवक की दिनदहाड़े हुई हत्या के मामले अब पुलिसकर्मियों पर गाज गिरनी शुरू हो गई है। मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में एसपी बलिया ने दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक अनिल झा ने रविवार को बताया कि उक्त प्रकरण में लापरवाही बरतने के आरोप में शनिवार की देर शाम बांसडीह थाने पर तैनात दो आरक्षी असलम और धीरज मौर्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि शनिवार की सुबह जिले के बांसडीह कोतवाली थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी रोहित पाण्डेय(24) किसी काम से बांसडीह बाजार आया हुआ था कि तभी बांसडीह थाने के समक्ष पहले से घात लगाकर बैठे कुछ दबंगों ने आपसी रंजिश में उसके सर पर धारदार हथियार से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी थी।
घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के भाई राजेश पाण्डेय की तहरीर पर क्षेत्र के ही 7 नामजद जिनमें दारांव निवासी रोहित यादव, शेखर यादव, बागी यादव, अंकित यादव, पिंडाहरा निवासी जवाहर गोंड, प्रकाश यादव, शीतल दवानी निवासी निशांत सिंह व कुछ अज्ञात के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 191(2), 191(3), 190 व 103(1) के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया था।