Krishna Gupta
भारत-नेपाल सीमा पर सोमवार रात को एसएसबी ने एक संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक को अवैध रूप से भारत में प्रवेश करते हुए गिरफ्तार कर लिया. मुखबिर की सूचना पर झुलनीपुर एसएसबी बीओपी की टीम ने कार्रवाई करते हुए घुसपैठिए को दबोचा. एसएसबी के सहायक उपनिरीक्षक गणेश चंद्र दास ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति नेपाल से भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने की फिराक में है. इस सूचना के आधार पर टीम ने बॉर्डर के पिलर संख्या 501/6 के पास मटरा गांव के पगडंडी मार्ग पर घेराबंदी की. कुछ देर बाद एक संदिग्ध व्यक्ति नेपाल से भारत में घुसते हुए दिखा. एसएसबी टीम ने उसे रोका तो वह घबरा गया.
पूछताछ में उसने अपना नाम सैफुल इस्लाम (35) निवासी दुपूरिया पोस्ट धंसिल थाना जिनाइकटी जिला माएमनसिंह बांग्लादेश बताया. गिरफ्तार व्यक्ति के पास से कोई नागरिकता प्रमाण पासपोर्ट या पहचान पत्र बरामद नहीं हुआ. पूछताछ के दौरान वह स्पष्ट रूप से बांग्लादेशी भाषा में बात कर रहा था और हिंदी भी समझने एवं बोलने में सक्षम था. जब उससे भारत में प्रवेश करने का कारण पूछा गया तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. इस कार्रवाई में एसएसबी के मुख्य आरक्षी कैलाश चंद्र मीणा, आरक्षी राकेश कुमार, पंकज कुमार, अवनीश कुमार और मनोज कुमार शामिल रहे.
पुलिस ने किया केस दर्ज एसएसबी ने आरोपी को पकड़ने के बाद स्थानीय पुलिस को सौंप दिया. थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव कनौजिया ने बताया कि एसएसबी के सहायक उपनिरीक्षक गणेश चंद्र दास की तहरीर पर आरोपी सैफुल इस्लाम के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरोपी भारत में घुसपैठ क्यों कर रहा था और उसके पीछे किसी संगठित गिरोह का हाथ तो नहीं है.