Krishna Gupta
Maharajganj News: भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। चाइनीज लहसुन और लाल चंदन की लकड़ी की तस्करी के मामलों के बीच, आज फिर से एक बड़ा मामला सामने आया है। एसएसबी जवानों ने सोनौली कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत श्यामकाट गांव के बागीचे से एक पिकअप पर लदा 126 कैरेट चाइनीज आम बरामद किया। इस मामले में पिकअप चालक को हिरासत में लेकर, पिकअप को नौतनवा कस्टम अधिकारियों को विधिक कार्रवाई के लिए सुपुर्द कर दिया गया है।
एसएसबी 22वीं वाहिनी के सहायक सेनानायक सेफ एन वन ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि एसएसबी के जवान रूटीन चेकिंग पर थे, तभी नेपाल सीमा से सटे भारतीय गांव श्यामकाट के बागीचे में लखनऊ नंबर की एक पिकअप दिखाई दी। संदेह होने पर जब पिकअप की तलाशी ली गई, तो उसमें आम पाया गया। पूछताछ में चालक ने बताया कि यह चाइनीज आम है, जिसे लखनऊ मंडी में पहुंचाना था। जवानों ने तत्परता दिखाते हुए पिकअप को अपने कब्जे में लिया और चालक को हिरासत में लिया। पिकअप पर 126 कैरेट चाइनीज आम लदा था, जिसे अब नौतनवा कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया है।
इस बरामदगी ने सीमा सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिस स्थान से यह पिकअप पकड़ी गई है, वहां से कुछ ही कदम की दूरी पर एसएसबी का नाका स्थित है। ऐसे में तस्करी की यह घटना सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर प्रश्न उठाती है।