Pankaj Srivastav
गोरखपुर :दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में स्नातक एवं परास्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग की जाएगी जिसके लिए व्यवस्थित तैयारियां शुरू कर दी गई है। इस क्रम में प्रवेश प्रकोष्ठ ने केंद्रीकृत प्रवेश प्रक्रिया में हिस्सा ले रहे महाविद्यालयों के प्राचार्यगण एवं प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की। इस बैठक में महाविद्यालयों को ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के विभिन्न चरणों तथा महाविद्यालयों की भूमिका के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। बतादें कि ऑनलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया 25 जुलाई से शुरू हो रही है।
इस बात की विस्तृत जानकारी देते हुए प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया कि इस वर्ष पहली बार 20 से अधिक महाविद्यालय केंद्रीकृत प्रवेश प्रक्रिया में शामिल हो रहे हैं।ऑनलाइन काउंसलिंग में इस बार अभ्यर्थी विश्वविद्यालय परिसर के अतिरिक्त इन महाविद्यालयों को भी अपने अध्ययन केंद्र के विकल्प के रूप में चुन सकता है। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य केंद्रीकृत प्रवेश प्रक्रिया में शामिल हो रहे महाविद्यालय को प्रक्रिया के प्रत्येक चरण से परिचित कराना था। लगभग डेढ़ घंटे तक चली इस बैठक में 21 महाविद्यालय के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया जिन्हें प्रवेश प्रकोष्ठ की तरफ से प्रो. उदय सिंह ने पावर प्वाइंट प्रस्तुति के माध्यम से उन्हें ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी।