Monday, August 4, 2025
Google search engine
Homeशिक्षाबलिया: UP में मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने पर सपा सांसद ने...

बलिया: UP में मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने पर सपा सांसद ने उठाए सवाल, भेदभाव का आरोप।

बलिया: UP में मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने पर सपा सांसद ने उठाए सवाल, भेदभाव का आरोप।

आदित्य कुमार वर्मा/बलिया: उत्तर प्रदेश में यूपी बोर्ड व संस्कृत विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को सरकार द्वारा सम्मानित करने पर अब सवाल उठने लगे हैं। जिस कड़ी में इण्डिया गठबंधन समर्थित समाजवादी पार्टी से सलेमपुर सांसद रमाशंकर विद्यार्थी ने सरकार द्वारा यूपी बोर्ड व संस्कृत विद्यालय के मेधावी छात्रों-छात्राओं को सम्मानित करने तथा मदरसा बोर्ड के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित न करने पर सवाल उठाते हुए इसे दूर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर छात्रों के सम्मान में भी वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने सिंगोल पर सवाल उठाते हुए भाजपा को सबसे बड़ी हिन्दू विरोधी पार्टी करार दिया है।

जिले के खानपुर में मंगलवार को पार्टी के एक सांसद संमान समारोह के कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में इंडिया गठबंधन समर्थित समाजवादी पार्टी से सलेमपुर लोकसभा के सांसद रमाशंकर विद्यार्थी ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी बोर्ड और संस्कृत विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने पर सवाल उठाते हुए कहा है कि हम चाहते हैं कि देश के जो मेधावी छात्र हैं उनका सम्मान हो व उनको जितनी हो सकें सुविधाएं दी जाएं। “लेकिन ताज्जुब तब हुआ जब उत्तर प्रदेश की सरकार ने यूपी बोर्ड और संस्कृत विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया व पुरस्कार तो दीया पर सबका साथ, सबका विकास का नारा देने वाली सरकार ने मदरसा बोर्ड के मेधावी छात्र-छात्राओं को छोड़ दिया। यह दुर्भाग्य पूर्ण है।” सरकार को सबका साथ सबका विकास का नारा लगाना बंद कर देना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया है कि “भारतीय जनता पार्टी सबका साथ-सबका विकास के नाम पर वोट बैंक की राजनीति कर रही है।”

वही मुस्लिम धर्मगुरु तौकीर राजा के आगामी 21 जुलाई को बड़ी संख्या में हिंदू युवक युवतियों के धर्मांतरण, निकाह व कलमा पढ़ाने के ऐलान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि “यह निश्चय ही किसी सरफिरे का बयान है, हर धर्म में सरफिरे हैं जो अपने बयान से लोगों को मूर्ख बनाते हैं।

वहीं सिंगोल पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा है कि सबसे बड़ी हिंदू विरोधी भारतीय जनता पार्टी है। सरकार अगर संसद में भगवान श्री राम का धनुष-बाण और भगवान शंकर का त्रिशूल सिंगोल के स्थान पर स्थापित कर दे तो मैं मानने को तैयार हूं कि भाजपा हिंदू विरोधी नहीं है। उन्होंने कहा है कि हिंदू धर्म के लोग इस गफलत में ना रहे की सिंगोल हिंदू धर्म का प्रतीक चिन्ह है।

वहीं बरेली में सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हो रहे हैं एक कथित वीडियो जिसमें “हिंदुस्तान में रहना है तो या हुसैन कहना है” के नारे लगाए जा रहे हैं, पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि “यह सब भारतीय जनता पार्टी का प्रायोजित बयान है। मैंने कई जगह देखा है कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मुस्लिमों के नाम से आईडी बनाकर सोशल मीडिया पर अनाप-शनाप लिखते रहते हैं।” उन्होंने कहा कि देश में अंधविश्वास का कानून भी है बावजूद उसके भारतीय जनता पार्टी देश से अंधविश्वास नहीं समाप्त कर सकती है।” उन्होंने सवाल करते हुए कहा है कि क्या हाथरस हादसे में अंधविश्वास में हुई मौतों के जिम्मेदारों पर बुलडोजर चलाने के लिए सरकार के बुलडोजर का तेल समाप्त हो गया है ?

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments