Saturday, January 11, 2025
Google search engine
Homeशिक्षाGorakhpur: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्रावासों के बेहतर प्रबंधन एवं संचालन...

Gorakhpur: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्रावासों के बेहतर प्रबंधन एवं संचालन के लिए नई नियमावली लागू कर दी गयी है।

Gorakhpur News: महत्वपूर्ण निर्णय के बारे में जानकारी देते हुए कुलपति ने कहा कि नयी नियमावली का उद्देश्य छात्रावासों का बेहतर संचालन करना है। प्रबंधन में छात्रों को भी महत्वपूर्ण भूमिका दी गयी है। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए छात्रावासों में सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियों का भी आयोजन किया जा रहा है।
नयी प्रबंधन समिति का होगा गठन

नयी नियमावली के अंतर्गत छात्रावासों के प्रबंधन के लिए प्रत्येक छात्रावास के लिए एक प्रबंधन समिति होगी।
प्रबंधन समिति में छात्रावास का वार्डन समिति के अध्यक्ष होंगे और छात्रावास का मुख्य प्रशासनिक अधिकारी भी होंगे। इस समिति में छात्रावास के अधीक्षक, छात्रावास के वार्डन की अनुशंसा पर कुलपति द्वारा नामित एक सहायक प्रॉक्टर, छात्रावास के वार्डन की सिफारिश पर कुलपति द्वारा नामित एक सहायक छात्र कल्याण डीन तथा छात्रावास के वार्डन की अनुशंसा पर कुलपति द्वारा नामित दो छात्रावास निवासी सदस्यों के रूप में कार्य करेंगे।

Gorakhpur University News

यह प्रबंधन समिति आम तौर पर महीने में एक बार बैठक करेगी और छात्रावास के सामान्य मामलों पर छात्रावास के वार्डन को सलाह देगी। साथ ही सलाहकार समिति भी होगी गठित छात्रावास के बेहरत संचालन के लिए एक सलाहकार समिति भी गठित की जाएगी। विश्वविद्यालय के सभी संकायाध्यक्ष, छात्रावासों के वार्डन, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, चीफ प्रॉक्टर तथा चीफ वार्डन इस सलाहकार समिति के सदस्य होंगे।

नयी नियमावली के अनुसार कुलपति इस सलाहकार समिति के अध्यक्ष होंगी और वह डीन/चीफ वार्डन में से किसी एक को उपाध्यक्ष के रूप में नामित कर सकती हैं। सलाहकार समिति के कार्य कुछ यू होगे छात्रावासों के संबंध में प्रशासनिक मामलों के लिए सामान्य नीति निर्धारित करना। छात्रावासों के संबंध में कुलपति को सलाह जिसमें विभिन्न संकायों के लिए सीटों के आवंटन की सलाह शामिल होगी। वह शोधार्थियों के लिए छात्रावासों में सीटें निर्धारित करें।

विश्वविद्यालय में नौ छात्रावास हैं जिसमें पुरुष छात्रों के लिए 06, महिला छात्रों के लिए 03 और अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के लिए 01 है। छात्रावासों में कुल मिला कर लगभग 1300 सीटें हैं। पुरुष छात्र छात्रावास- नाथ चंद्रावत छात्रावास, गौतम बुद्ध छात्रावास, संत कबीर छात्रावास, स्वामी विवेकानन्द छात्रावास, स्वर्गीय रामप्रताप शुक्ल छात्रावास, स्पोर्ट्स छात्रावास, महिला छात्र छात्रावास- महारानी लक्ष्मीबाई महिला छात्रावास, अलकनंदा महिला छात्रावास, अंतर्राष्ट्रीय छात्र छात्रावास

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments