Lucknow News: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU), लखनऊ का 120वां स्थापना दिवस कार्यक्रम आज शनिवार को भव्यता से मनाया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं एवं चिकित्सकों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि KGMU चिकित्सा क्षेत्र में देश की अग्रणी संस्थाओं में से एक है और इसकी उपलब्धियां राज्य को गौरवान्वित करती हैं। उन्होंने चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले छात्रों और चिकित्सकों को बधाई दी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने संस्थान द्वारा तैयार की गई नई नियमावली पुस्तक का विमोचन भी किया।
उन्होंने कहा कि यह पुस्तक चिकित्सा शिक्षा और प्रबंधन में संस्थान की उत्कृष्टता को और अधिक बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त करेगी। KGMU के कुलपति ने अपने संबोधन में विश्वविद्यालय की ऐतिहासिक यात्रा और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र, शिक्षक और विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने संस्थान को राज्य सरकार की ओर से हर संभव सहयोग देने का आश्वासन देते हुए चिकित्सा क्षेत्र में नए शोध और नवाचार पर जोर दिया। समारोह में चिकित्सा क्षेत्र के कई विशेषज्ञों ने भी अपने विचार साझा किए। KGMU के 120वें स्थापना दिवस का यह आयोजन न केवल चिकित्सा क्षेत्र के लिए प्रेरणादायक साबित हुआ, बल्कि विश्वविद्यालय के उज्ज्वल भविष्य के प्रति नई उम्मीदें भी जगाईं।