Monday, August 4, 2025
Google search engine
Homeशिक्षाNEET exam 2024: NEET की रिजल्ट में गड़बड़ी के बाद क्या रद्द...

NEET exam 2024: NEET की रिजल्ट में गड़बड़ी के बाद क्या रद्द होगा रिजल्ट? क्या फिर से देनी होगा परीक्षा

इस मामले में हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है।

Prem Pathak:

नई दिल्ली- नीट परीक्षा के रिजल्ट में हुई गड़बड़ी को लेकर देश भर में बवाल मचा हुआ है। कई जगहों पर रिजल्ट आने के बाद अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया तो वही इस मामले में हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है।इसे देखकर यह सवाल उठने लगा है कि क्या नीट यूजी परीक्षा के नतीजे रद्द किए जाएंगे क्या नीट यूजी की परीक्षा एक बार फिर से आयोजित कराई जाएगी।

परीक्षा में गड़बड़ी के आरोपों और तेज हुई सियासत को थामने के लिए सरकार ने मोर्चा संभाल लिया है। शिक्षा मंत्रालय और सूचना प्रसारण मंत्रालय के सचिवों के साथ नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटीए के महानिदेशक ने शनिवार को इस मामले पर पूर्ण रूप से स्पष्टीकरण दिया और कहा कि नीट यूजी की परीक्षा में कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हुई है।

उन्होंने कहा कि विवाद केवल 6 केंद्रों के लगभग 1600 छात्रों को ग्रेस मार्क्स देने का है। जिन्हें यह मार्क्स परीक्षा में कम समय दिए जाने के कारण दिए गए थे। इस पूरे मामले को नए सिरे से जांच करने के लिए संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी के पूर्व अध्यक्ष की अध्यक्षता में चार दिवसीय कमेटी गठित की गई है। जो एक सप्ताह के अंदर अपनी रिपोर्ट देगी। माना जा रहा है कि इसके बाद ही एनटीए ग्रेस मार्क्स जारी रखने या फिर से इन 1600 छात्रों को परीक्षा देने जैसे विकल्प दे सकता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments