Pankaj Srivastav:
उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 9 जून को गोरखपुर, देवरिया कुशीनगर में 60 परीक्षा केंद्र पर दो पालियों में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में कुल 28 हजार सात सौ अस्सी अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसमें गोरखपुर में 30 केंद्रों पर 14,690 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए सभी कमरों की वेबकास्टिंग के इंतजाम किए गए है। इसकी निगरानी आयोजक बुंदेलखंड विश्विद्यालय द्वारा की जाएगी।
दो पालियों में होगी परीक्षा
यह परीक्षा दो पालियों में होगी। प्रथम पाली में सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली में 2 बजे से पांच बजे तक संपन्न होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा के निर्धारित समय से एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होना अनिवार्य होगा।