Monday, August 4, 2025
Google search engine
Homeमनोरंजनफ़िल्मी जगतइस दिन होगी शोले फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग

इस दिन होगी शोले फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग

'शोले' की स्पेशल स्क्रीनिंग इस IIFA अवॉर्ड सेरेमनी में की जाएगी। बता दें कि फिल्म शोले अपने रिलीज का 50 साल पूरा कर रहा है।

Anchal Dwivedi 

हिन्दी सिनेमा के मोस्ट अवेटेड IIFA अवॉर्ड शो में इस बार होने वाला है बहुत कुछ खास,कई मायनों में IIFA होगा स्पेशल। साल में एक बार आयोजित होने वाले हिन्दी सिनेमा का IIFA अवॉर्ड इस बार ना तो किसी विदेश में आयोजित होगा और नहीं सपनों के शहर मुंबई में। इस बार यह अवॉर्ड शो राजस्थान के जयपुर शहर में आयोजित होने जा रहा है। 8 और 9 मार्च को आयोजित होने वाले इस अवॉर्ड शो में बॉलीवुड और हॉलिवुड की कई VIP हस्तियाँ शामिल होने वाली हैं।

बता दें कि IIFA अवॉर्ड सेरेमनी से पहले ही IIFA ट्रॉफी की रेप्लिका को राजधानी जयपुर में पहुंचा दिया गया है। जयपुर का आमेर महल जो विश्व प्रसिद्ध है उसके जलेबी चौक में ट्रॉफी रखी गई है। इसके अलावा कई अन्य टूरिस्ट प्लेस पर भी रखी गई है जो आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। अब जाहीर सी बात है जयपुर में आयोजित इस IIFA अवॉर्ड सेरेमनी से पर्यटन को और बढ़ावा मिलेगा। देश विदेश की मशहूर हस्तियां यहाँ पहुंचेंगी।

यह तो हो गई IIFA की पहली खास बात, अब दूसरी खास बात भी आपको बताते चलें। हाँ तो दूसरी खास बात ये है कि हिन्दी सिनेमा कि सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक ‘शोले’ की स्पेशल स्क्रीनिंग इस IIFA अवॉर्ड सेरेमनी में की जाएगी। बता दें कि फिल्म शोले अपने रिलीज का 50 साल पूरा कर रहा है। इसी को सेलिब्रेट करने के लिए ऐसा किया जा रहा है। 1975 में रिलीज हुई इस फिल्म का एक एक कैरेक्टर आज भी दर्शकों की दिलों दिमाग पर छाया हुआ है।

इसके अलावा IIFA अवॉर्ड के 25 साल पूरे होने पर सिल्वर जुबिली भी सेलेबरेट किया जाएगा। तो इन मायनों में इस बार का IIFA और भी स्पेशल होने वाला है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments