जरा इस लड़के का कमाल देखिए कैसे इस ने CPU पर ही जबरजस्त पराठा बना दिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर बडे ही तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमे इस लडके को लोग देख कर हैरान हो जा रहे है. जिस CPU से लोग अपने कंप्यूटर चलाते है. उसी पर इस ने पराठा बना दिय है. सही मायने में देखा जाए तो हमारी सोशल मीडिया की दुनिया काफी ज्यादा अनोखी है. यहां आए दिन तरह-तरह के वीडियोज वायरल होते रहते हैं. जिसे लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इन वीडियोज को देखने के बाद कई बार जहां हंसी आती है तो वहीं कई दफा हमें ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स सबसे आलू पराठा बनाने के लिए सबसे पहले छोटे से आटे की पेड़े बनाता है. इसके बाद उसमें आलू की स्टफिंग करता है और उसमें छोटे से पराठे की शेप में लाता है. इसके बाद वो उसे मदर बोर्ड पर रखता है जिससे उसकी हीट से ये पराठा गर्म होने लगता है. इसके बाद पराठा के ऊपर सिरिंज से तेल डालकर इसे पलट-पलटकर सेंका जाता है और इसे तैयार किया जाता है.
मदरबोर्ड पर बना खाना
इस क्लिप को इंस्टा पर @lets_tech_official नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. स्वीगी ने इस पर कॉमेंट कर लिखा है- मदर के हाथ का खाना नहीं मदरबोर्ड पर बना खाना है ये. वहीं दूसरे ने लिखा,’ प्लीज इस पर अगली बार इस पर तंदूरी मोमोज की डिश ट्राई करना.’ इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.