फिरोजाबाद: हमारे देश में न्यायिक कार्यवाही से पहले या अवगत कराने की दृष्टि से नोटिस भेजने की न्यायिक व्यवस्था है। जहां समय-समय पर विभागों द्वारा आवश्यकता अनुसार लोगों को नोटिस भेजे जाते रहे हैं। परंतु फिरोजाबाद में एक नोटिस चर्चा का विषय तब बन गया जब यहां की एक नगरपालिका ने भगवान बांके बिहारी जी को ही 21001 रुपए जमा करने का नोटिस भेज दिया। ताजा मामला फिरोजाबाद जनपद की शिकोहाबाद का बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक मामला फिरोजाबाद के नगर पालिका परिषद शिकोहाबाद का है, जहां बड़ा बाजार स्थित एक बांके बिहारी जी का मंदिर मौजूद है। जहां मंदिर में अभी निर्माण कार्य चल रहा है। जिसको नगर पालिका शिकोहाबाद द्वारा बांके बिहारी जी के नाम से एक नोटिस भेजा है। जिसमें गृह कर 10540 रुपये व जल कर 10461 रुपये है, जिसकी कुल राशि 21001 रूपए होती है। वहीं नगरपालिका द्वारा कर अदा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 निर्धारित की गई गई है। उल्लेखनीय है कि नगर पालिका शिकोहाबाद में जल कर गृह कर के बड़े-बड़े बकायदार हैं , नगर पालिका द्वारा इनको कई बार नोटिस दिया गया है, लेकिन उनका पैसा आज तक जमा नहीं हुआ, इसी कड़ी में बांके बिहारी जी को भी यह नोटिस थमाया गया है। जिसके बाद यह नोटिस फिरोजाबाद में चर्चा का विषय बना हुआ है।