Saturday, January 11, 2025
Google search engine
HomeLocalFatehpur News: इंस्टाग्राम पर मिला 20 साल पहले बिछड़ा भाई

Fatehpur News: इंस्टाग्राम पर मिला 20 साल पहले बिछड़ा भाई

20 साल से लापता हुए अपने भाई को आज 20 साल बाद उसकी बहन ने इंस्टाग्राम के जरिए खोज निकाला है। जिसके बाद परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है

यश द्विवेदी/फतेहपुर: आजकल सोशल मीडिया लोगों की रीढ़ की तरह हो गया है। आज के बीजी शेड्यूल में जहां हम अपनों से मिल नहीं पाते वहीं सोशल मीडिया के माध्यम से हम उनसे कनेक्टेड रहते हैं लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि सोशल मीडिया से किसी के 20 साल पहले बिछड़ा उसका परिजन मिल गया हो। फतेहपुर में ऐसा ही एक मामला चर्चे में है। जहां 20 साल से लापता हुए अपने भाई को आज 20 साल बाद उसकी बहन ने इंस्टाग्राम के जरिए खोज निकाला है। जिसके बाद परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है।

फतेहपुर जिले की बिंदकी तहसील के पनई इनायतपुर गांव की राजकुमारी के अनुसार उसका भाई गोविंद 20 साल पहले कानपुर से नौकरी की तलाश में मुंबई गया हुआ था, मुंबई में बीमार पड़ने के बाद उसने कानपुर के लिए ट्रेन पकड़ी, गलती से वह दूसरी ट्रेन में बैठ गया। वह कानपुर की जगह जयपुर पहुंच गया और उसके बाद उसे कुछ याद नहीं रहा।

इसके बाद वह जयपुर में ही रहकर नौकरी करने लगा और कानपुर नहीं गया और इधर उसके परिवार वालों ने कोई खबर न लगने पर उसे लापता मान लिया था। जिसके बाद 20 साल बाद राजकुमारी ने अपने भाई का वीडियो इंस्टाग्राम में देखा था, अपने भाई गोविंद के टूटे हुए दांत से राजकुमारी ने उसे पहचान लिया, राजकुमारी ने बताया कि फिर उसने इंस्टाग्राम में कॉल करते हुए अपने भाई को पूरी बातें याद दिलाई , इंस्टाग्राम के वीडियो में जो जगह दिख रही थी वह राजस्थान के जयपुर की दिखाई दे रही थी, बहन अपने भाई से मिलने जयपुर पहुंच गई फिर क्या था गोविंद को सारी बातें एक-एक करके याद आने लगी, बता दें कि  गोविंद का गांव, कानपुर जिले के महाराजगंज थाने का हाथीपुर गांव है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments