रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर (Fighter) 25 जनवरी, गुरुवार को सिनेमाघर में रिलीज होने जा रही है। पहली बार बड़े पर्दे पर दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan and Deepika Padukone) की जोड़ी को देखने के लिए दर्शक बेहद एक्साइटेड है। फिल्म का प्रमोशन भी जोरों शोरों से जारी है, लेकिन इसी बीच फिल्म से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल सेंसर बोर्ड की तरफ से फिल्म से कुछ आपत्तिजनक सीन्स को हटाने का आदेश दिया गया है।
फिल्म ‘Fighter’ में दीपिका और रितिक के इंटीमेट सींस से सेंसर बोर्ड को आपत्ति:
फिल्म फाइटर की एडवांस बुकिंग तेजी से हो रही है। दर्शक ऋतिक और दीपिका की जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेहद उत्साहित है। लेकिन सेंसर बोर्ड को फिल्म में दीपिका पादुकोण और रितिक रोशन के कुछ इंटिमेट सींस से आपत्ति हो गई है, इसके साथ ही फिल्म में कुछ आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया गया है। यही वजह है कि सेंसर बोर्ड की तरफ से फिल्म रिलीज के पहले इसमें से सेक्सुअल विजुअल्स को हटाने एवं आपत्तिजनक शब्दों के स्थान पर म्यूट का इस्तेमाल करने का आदेश दिया गया है।
फिलहाल अब सेंसर बोर्ड की तरफ से फिल्म को U/A सर्टिफिकेट मिल गया है और यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है।
फिल्म ‘फाइटर’ से है ग्रैंड ओपनिंग की उम्मीद :
कल रिलीज हो रही फिल्म ‘फाइटर’ की एडवांस बुकिंग तेजी से हो रही है ऐसे में फिल्म की ग्रैंड ओपनिंग की उम्मीद है। रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 3.67 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म फाइटर एक अच्छे मौके पर रिलीज हो रही है, इस फिल्म को एक लंबा वीकेंड मिलने वाला है, ऐसे उम्मीद जताई जा रही है की फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शानदार होगा।
फिल्म ‘फाइटर (Fighter)’ में रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे यह फिल्म इंडियन एयर फोर्स के फाइटर पायलेट्स की कहानी पर बेस्ड है। देखने वाली बात यह होगी की फिल्म दर्शकों के दिलों को जीतने में कितनी कामयाब होती है।