Saturday, January 11, 2025
Google search engine
Homeमनोरंजनफ़िल्मी जगतShaitaan Teaser: 'वो पूछेगा तुमसे, एक खेल है खेलोगे ? खास चेतावनी...

Shaitaan Teaser: ‘वो पूछेगा तुमसे, एक खेल है खेलोगे ? खास चेतावनी के साथ अजय देवगन की शैतान का टीजर रिलीज

Shaitaan Teaser: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन साल 2024 की अपनी पहली फिल्म के टीजर के साथ हाजिर हो गए हैं। फिल्म का टाइटल है ‘शैतान’, टाइटल के मुताबिक ही इस फिल्म की कहानी शैतानी शक्तियों पर आधारित है। फिल्म ‘शैतान’ में अजय देवगन (Ajay Devgan), ज्योतिका (Jyotika) और आर माधवन (R Madhvan) मुख्य भूमिका में नजर आएंगे और इस फिल्म में आर माधवन का विलन वाला किरदार देखने को मिलेगा। आज इस फिल्म का रोंगटे खड़े कर देने वाला टीजर रिलीज किया गया है।

Shaitaan Teaser Out Today:

फिल्म ‘शैतान’ बॉलीवुड फिल्म निर्देशक विकास बहल के निर्देशन में बनी एक सुपरनेचुरल थ्रिलर मूवी है। फिल्म 8 मार्च को सिनेमाघर में रिलीज होगी। इस फिल्म के मेकर्स पहले ‘दृश्यम’ जैसी सुपरहिट फिल्म लेकर आ चुके हैं।

कैसा है फिल्म ‘शैतान’ का टीजर :

अभिनेता अजय देवगन ने एक खास चेतावनी के साथ फिल्म के टीज़र वीडियो को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है। कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि – “वह पूछेगा तुमसे… एक खेल है, खेलोगे? पर उसके बंहकावे में मत आना।”

फिल्म के टीज़र की शुरुआत एक आवाज के साथ होती है जिसमें सुनाई देता है – ” कहते हैं कि यह दुनिया पूरी बहरी है, पर सुनते सब मेरी है। काले से भी काला मैं, बहकावे का प्याला मैं। जहर भी मैं दवा भी मैं। चुपचाप सदियों से सब कुछ देखा एक गवाह हूं मैं। मैं रात हूं, मैं शाम हूं। मैं कायनात कमान हूं……एक खेल है खेलोगे ? एक खेल का बस एक ही नियम है मैं चाहे कुछ भी कहूं मेरे बहकावे में मत आना”

आवाज के साथ टीजर में शैतान के स्केच, तंत्र सिद्धि के अनुष्ठान की तैयारी, डॉल्स और काले जादू से जुड़े माहौल दिखाई देते हैं इसके साथ ही अजय देवगन और ज्योतिका के चेहरे की एक झलक दिखाई देती है जिसमें उनके चेहरे पर भयानक खौफ पसरा हुआ नजर आ रहा है।

फिल्म का टीजर इतना भयानक है कि इसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

आप भी देखें ‘शैतान’ का टीजर-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

Fighter Review: बड़ी एंटरटेनर है ऋतिक-दीपिका की ‘फाइटर’, दर्शको के रोंगटे खड़े करने वाली फिल्म

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments