Saturday, January 11, 2025
Google search engine
Homeमनोरंजनफ़िल्मी जगतSuhani Bhatnagar Death: 'दंगल' में आमिर खान की बेटी बनी अभिनेत्री 19...

Suhani Bhatnagar Death: ‘दंगल’ में आमिर खान की बेटी बनी अभिनेत्री 19 की अवस्था में हुई मौत

Suhani Bhatnagar Death: फिल्म दंगल में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आने वाली अभिनेत्री सुहानी भटनागर की मात्रा 19 साल की अवस्था में मृत्यु हो गई है। आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ में सुहानी ने छोटी बबीता फोगाट का किरदार निभाया था। सुहानी की मौत की खबर सामने आते ही पूरे मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुहानी काफी दिनों से बीमार चल रही थी और उनका दिल्ली एम्स में इलाज चल रहा था। बता दे कुछ समय पहले से सुहानी का एक एक्सीडेंट हुआ था जिससे उनके पैर में काफी चोट आई थी। पैर में आई चोट के इलाज के दौरान अभिनेत्री ने जो दवाइयां ली, उन दवाइयां के साइड इफेक्ट के चलते उनके शरीर में लिक्विड जमा होने लगा था। जिसकी वजह से इन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु (Suhani Bhatnagar Death) हो गई।

जून 2004 में जन्मी अभिनेत्री ने छोटी सी ही उम्र में ‘दंगल’ जैसी बड़ी फिल्म में काम करके दर्शकों का दिल जीता और अपनी पहचान बनाई। फिल्म दंगल के अलावा सुहानी कई टेलीविजन विज्ञापनों में भी काम कर चुकी है। इनके पास फिल्मों के कई ऑफर आते थे लेकिन अभिनेत्री एक्टिंग से ब्रेक लेकर अपने पढ़ाई पर कंसंट्रेट करना चाहती थी। उनका प्लान था कि अपनी पढ़ाई पूरी करके वो फिल्म इंडस्ट्री में वापस लौटेगी। लेकिन वक्त को कुछ और ही मंजूर था। आज सुहानी इस दुनिया को अलविदा कह कर हमेशा के लिए चली गई है।

Bigg Boss OTT विजेता एल्विश यादव की बढ़ी मुश्किलें, रेव पार्टी में सांप वेनम का मिला सबूत

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments