Bollywood News: बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने साल 2023 में आप पार्टी के एमएलए राघव चड्ढा (Raghav Chaddha) के साथ शादी रचाई थी। इसके बाद से अभिनेत्री ने अपने फिल्मी सफर को थोड़ा विराम लगा दिया है। अब अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा अपनी जिंदगी के नए चैप्टर की शुरुआत करने जा रही हैं। इस खुशखबरी को खुद अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर की है।
Parineeti Chopra की जिंदगी का नया चैप्टर होने जा रहा शुरू:
बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीती चोपड़ा एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ गजब की सिंगिंग का टैलेंट भी रखती है। ये अपने सिंगिंग का जादू अपनी फिल्मों के कई गानों में दिखा चुकी हैं। लेडीज वर्सिज रिकी बहल से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री ने इशकजादे, शुद्ध देशी रोमांस, केसरी, गोलमाल अगेन, मेरी प्यारी बिंदु, दावत ए इश्क जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में अपने अभिनय की कला का शानदार प्रदर्शन किया। एक एक्ट्रेस के रूप में तो इन्हें पहचान मिल गई लेकिन इनके सिंगिंग टैलेंट को वह पहचान नहीं मिल पाती थी जिसकी ये हकदार थी।
सिंगिंग परिणीति चोपड़ा का पैशन है। शादी के बाद जब अभिनेत्री ने फिल्मी दुनिया से दूरी बना रखी है तो वह अपने इस पैशन को एक पहचान देने के लिए तैयार है। परिणीति चोपड़ा अब बतौर सिंगर अपने करियर की नई शुरुआत करने जा रही है। इस बात को खुद अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर किया है।
अभिनेत्री परिणीती चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसके कैप्शन में इन्होंने लिखा है कि –“संगीत मेरे लिए हमेशा मेरी खुशी का स्थान रहा है। मैं दुनिया भर के अनगिनत संगीतकारों को मंच पर प्रदर्शन करते देखा है, और अब आखिरकार उस दुनिया का हिस्सा बनने का समय आ गया है। मैं अपनी लाइफ का एक नया चैप्टर शुरू करने जा रही हूं। मैं खुद को लकी मानती हूं, मैं बता नहीं सकती कि मैं अपने इस म्यूजिकल जर्नी को शुरू करने के लिए कितनी एक्साइटेड हूं। एक यात्रा जो मुझे एक साथ दो करियर बनाने का अवसर देती है। कितना मजेदार है।”
View this post on Instagram