रिपोर्ट: यश द्विवेदी
UP News; UP के फतेहपुर से एक ऐसा मामला सामने आया. जहा दुल्हे ने गजब ही कर दिया. अपनी ही बारात में दूल्हा शराब पीकर इतना मस्त हो गया कि, जनवासे से बारात लेकर जब दुल्हन के दरवाजे पर पहुचा तो, वहां गाड़ी से उतरकर लगा अजीब हरकत करने और फिर झुम कर नाचने लगा. शराब के नशे में धुत दूल्हा बेहोश हो गया था. सुबह तक होश न आने पर दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. लड़की पक्ष के लोगों ने नशेड़ी दूल्हा के उपर आरोप लगाते हुए, अब दिए गऐ दहेंज की मांग कर रहे है.
वही अब पुरा मामला तुल पकड लिया है. वही दुल्हे के इस करतूत से अब दुल्हन ने भी शादी से इनकार कर दिया है. ये पुरा मामला UP जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के दरौली गांव का है. जहा गांव के रहने वाले शेरा सिंह के 30 वर्षीय पुत्र कमल सिंह की शादी, थरियांव थाना क्षेत्र के सेमरइया गांव के रहने वाले चुन्नीलाल की 22 वर्षीय पुत्री पूजा देवी के साथ तय हुई थी. एक जनवरी 2024 दिन गुरुवार को दूल्हा कमल सिंह सज धज कर गांव से बारात लेकर दुल्हन के गांव 8 बजे पहुचा. जहां बारात का स्वागत सत्कार के बाद अगवानी के समय दूल्हा अपने दोस्तों के साथ जमकर शराब पी लिया.
UP News News in Hindi
बारात जब दुल्हन के दरवाजे पहुची तो, दूल्हा डीजे के धुन पर नाचते हुए बेहोश हो गया. दूल्हा कमल को होश में लाने के लिए परिवार के लोग पानी डालते रहे. लेकिन दुल्हा अपने ही धुन मे था. फिर होश न आने पर लड़की ने शादी से इनकार कर दिया. लड़की पक्ष ने दूल्हे को रोक लिया. लड़की के पिता ने बताया कि, लड़का शराब पीकर आया था. वह इतना नशे मे था की वह सही से चल भी नही पा रहा था और गाड़ी से उतर नही पा रहा था. फिर कुछ देर बाद वह बेहोश हो गया था. वही पिता ने बोला की, जब तक शादी में दिए कैश और सामान वापस नही होता दूल्हा यही रहेगा.