UP News; देवरिया एक ऐसा जगह जहां पर पुरानी परंपरा व संस्कृति सभ्यता का जीता जागता सबूत कई झलकियां में देखने को मिलता है. वही देवरिया में आज एक ऐसी घटना सामने आई जिसे देखकर लोग थोड़ा शौक जरूर हुई. लेकिन उससे ज्यादा लोगों ने खुशी जाहिर की और खूब इंजॉय किया. देवरिया के छोटे से गांव में लोगों ने एक ऐसी पहल की जिसमें बर्थडे सेलिब्रेशन किया गया. वह बर्थडे किसी व्यक्ति विशेष का नहीं बल्कि गाय के बछड़े का मनाया गया. लोगों ने यहां पर गाय के बछड़े को नदी के रूप में पूजा और फिर उनका बर्थडे सेलिब्रेट किया. बर्थडे की पार्टी भी कुछ अधूरी नहीं थी हर एक चीज का इंतजाम था. दावत से लेकर डीजे और केक तक सब कुछ मौंजुद था.
Deorai News in Hindi
डीजे पर हुआ डांस
गोरखपुर से महज 50 किलोमीटर की दूरी पर देवरिया, एक ऐसा जगह जो अपने अतरंगी अंदाज के लिए जाना जाता है. देवरिया में बुधवार की दोपहर एक ऐसी घटना या यू बोले ऐसे पार्टी का इंतजाम किया गया. जिसे देखकर लोग हैरान हो गए. देवरिया के एक छोटे से गांव हाटा का पूरा मामला है. जहां एक शख्स जिनका नाम जगदीश यादव है. दोपहर अचानक जब जगदीश यादव के घर डीजे बजने लगा और केक काटने की तैयारी हो रही थी. तो गांव वालों ने पूछा कि, आज किसका जन्मदिन है तो, जगदीश बोले कि ना मेरे लड़के का ना मेरी लड़की का बल्कि मेरे एक साल के बछड़े नदी का जन्मदिन है. जिसे मैं अपने बच्चों के समान ही मानता हूं. इसलिए आज उसका जन्मदिन मनाया जा रहा है.
लोग बोल खाना नहीं प्रसाद है
जिस वक्त देवरिया के गांव हाटा में गाय के बछड़े का जन्मदिन मनाया जा रहा था. उस वक्त चारों ओर जश्न और जोश का माहौल था. धीरे-धीरे लोग जगदीश के दरवाजे पर पहुंचने लगे और डीजे पर भक्ति गाना लगा कर डांस करने लगे. इस बीच लगभग 200 लोगों ने वहां खाना खाया और डांस किया. वही जगदीश बताते हैं कि, यह खान और पार्टी नहीं था बल्कि यह प्रसाद और पूजा था. इसके साथ ही वहां पर आए लोगों ने दक्षिणा के रूप में कुछ ना कुछ चढ़ाया. वह बछड़े का आशीर्वाद भी लिया. जगदीश बताते हैं कि, वह इस परंपरा को अब अक्सर करते रहेंगे आगे भी जन्मदिन मनाया जाएंगा.