Love And War: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने फिल्म निर्माता व निर्देशक संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने साल 2024 की सबसे बड़ी अनाउंसमेंट की है। इस बिग अनाउंसमेंट में फिल्म निर्माता ने अपनी अगली फिल्म का ऐलान किया है। इस खास अनाउंसमेंट में निर्माता ने अपनी फिल्म के टाइटल के साथ फिल्म के अहम किरदारों का भी खुलासा किया है।
संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म ‘Love And War’ में दिखेगी शानदार तिकड़ी :
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ ‘गंगूबाई कठियावाड़ी’ जैसी शानदार फिल्म बना चुके निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली एक बार फिर आलिया भट्ट के साथ काम करने के लिए तैयार है। संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म का नाम ‘लव एंड वार (Love And War)’ है, जो साल 2025 में रिलीज होगी।
फिल्म ‘लव एंड वार’ से जुड़ी सबसे खास बात यह है कि इस फिल्म की स्टार कास्ट बहुत जबरदस्त होने वाली है। दरअसल इस फिल्म Love And War में संजय लीला भंसाली रियल लाइफ की बेहद खूबसूरत जोड़ी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ विक्की कौशल की तिकड़ी लेकर आ रहे हैं।
अभिनेता विक्की कौशल ने आज 24 जनवरी को अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर अपकमिंग फिल्म लव एंड वार (Love And War) की डिटेल्स फैंस के साथ शेयर की है।
विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि – आखिरकार मेरा सपना सच हो गया है।” शेयर की गई तस्वीर में फिल्म का टाइटल ‘लव एंड वार’ के साथ इसकी रिलीज डेट लिखी गई है। इसके साथ ही इस पर रणबीर कपूर आलिया भट्ट और विकी कौशल का सिग्नेचर भी नजर आ रहा है।
Fighter- कल रिलीज होने जा रही ऋतिक-दीपिका की फाइटर पर सेंसर बोर्ड ने चलाई कैंची, इंटीमेट सीन बनी वजह