Monday, August 4, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedअगर आप अपने बच्चों को गायब होने से बचना चाहते हैं तो...

अगर आप अपने बच्चों को गायब होने से बचना चाहते हैं तो करें इस बैग का प्रयोग

Sanjay Kumar

Gorakhpur:विश्व स्किल दिवस पर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट गीडा,गोरखपुर के छात्र ने अपने स्किल सें स्कूल के बच्चों के लिये एक ऐसा बैग बनाया हैं जो बच्चों को गुम होने सें बचायेगा और होमवर्क के लिये बच्चों को याद भी दिलायेगा | दुनियाभर में युवाओं के बीच बेरोजगारी की चुनौतियों को कम करने के लिए और उन्हें कौशल बनाने के प्रति जागरूकता फैलाने की मांग को देखते हुए 15 जुलाई के दिन को विश्व युवा कौशल दिवस के तौर पर दुनियाभर में मनाया जाता है |

इस अवसर पर इस स्मार्ट ट्रेकिंग बैग को आईटीएम के कंप्यूटर साइंस प्रथम वर्ष के छात्र अंशित श्रीवास्तव ने बनाया हैं l संस्थान मे विशेष रूप सें पढ़ाई के साथ – साथ छात्रों के स्किल पर भी विशेष ध्यान दिया जाता हैं | स्मार्ट ट्रैकिंग बैग जो बच्चों को गुमशुदा होने सें बचायेगा और लाइव लोकेशन के साथ बच्चों के माता पिता के फोन सें कनेक्ट रहेगा | जहाँ बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि सें ये स्मार्ट ट्रैकर बैग बच्चों पर नजर रखता हैं उसी के साथ मे होमवर्क करने के लिये बच्चों को याद भी दिलाता हैं |

अंशित ने बताया कि चिल्ड्रन सेफ्टी ट्रैकर बैग पूरी तरह सें तैयार हैं | इसका ट्रायल भी शुरू हों चुका हैं और जल्द ही मार्केट मे लांच किया जायेगा | मार्केट मे इसकी क़ीमत लगभग 4 सें 5 हजार होंगी | संस्थान के निदेशक डॉ एन. के. सिंह ने बताया छात्रों के ऐसे छोटे – छोटे आईडिया सें हम एक स्टार्टअप शुरू कर सकतें हैं | युवाओं को किसी भी समाज और देश का भविष्‍य माना जाता है और युवाओं के ऐसे बिज़नेस आईडिया सें लोंगो को रोजगार भी मिलेगा | हमारे संस्थान मे छात्रों को स्टार्टअप के लिये प्रेरित किया जाता हैं जिससे छात्र नौकरी के अलावा अपना व्यवसाय शुरू करके आत्मनिर्भर भी बन सके | इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष नीरज मातनहेलिया, सचिव श्याम बिहारी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निकुंज मातनहेलिया, संयक्त सचिव अनुज अग्रवाल सहित संस्थान के सभी शिक्षकों ने बधाई देते होते प्रसन्नता व्यक्त किया |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments