Sunday, January 12, 2025
Google search engine
HomeLocalAyodhya News: महंथ राजू दास का गनर हटाने पर छिड़ा विवाद !

Ayodhya News: महंथ राजू दास का गनर हटाने पर छिड़ा विवाद !

हनुमानगढ़ी के महंथ राजू दास और डीएम नीतीश कुमार के बीच तीखी नोक झोंक भी हुई, जिसके बाद राजू दास के गनर को हटा दिया गया है

Pankaj Srivastav

 Hanuman Garhi: लोक सभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश में कम सीटें आने पर बीजेपी में समीक्षा का दौर जारी है। इसी के तहत अयोध्या में समीक्षा के दौरान हनुमानगढ़ी के महंथ राजू दास और डीएम नीतीश कुमार के बीच तीखी नोक झोंक भी हुई, जिसके बाद राजू दास के गनर को हटा दिया गया है। यह पूरी घटना उस समय हुई जब दो कैबिनेट मंत्री सूर्यप्रताप शाही और जयवीर सिंह वहां मौजूद थे। बताया जा रहा है कि राजूदास अयोध्या के प्रभारी मंत्री सूर्यप्रताप शाही से मिलकर अपना फीड बैक देना चाहते थे।

इस दौरान डीएम अयोध्या नीतीश कुमार भी वहां मौजूद थे, जो राजू दास के चुनाव के दौरान दिए गए बयानों से नाराज थे। कहा तो ये भी जा रहा है कि उन्होंने राजू दास के साथ बैठने से इंकार कर दिया। इसके बाद ही दोनों की झड़प हो गई। उसके बाद महंत का गनर वापस ले लिए। वहीं इस मामले में डीएम नीतीश कुमार का कहना है कि राजू दास का आपराधिक इतिहास पाया गया है। इसलिए सुरक्षा हटाई गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments