VANARSI:इस बार सावन की शुरुआत 22 जुलाई से हो रही है इसको लेकर वाराणसी के सारनाथ स्थित सारंग नाथ महादेव मंदिर की तैयारी लगभग लगभग पूरी हो चुकी श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो उसको लेकर सारंगनाथ मंदिर की ओर से उचित व्यवस्था की गई है मंदिर के महंत मनीष उपाध्याय मोनू गुरु ने बताया कि इस बार मंदिर प्रशासन की ओर से चारों तरफ सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा
कहीं से भी किसी भी श्रद्धालु को दिक्कत नहीं होगी हर बार की अपेक्षा इस बार सावन का पांच सोमवार पड़ रहा है और पांचो सोमवार को श्रद्धालुओं के लिए बाबा का दरबार आरती के बाद से ही खोल दिया जाएगा महंत द्वारा बताया गया कि एक महीने तक बाबा सारंगनाथ अपने साले सारंग ऋषि के साथ यहां पर विराजमान होते हैं भगवान सारंगनाथ के दर्शन करने से भोलेनाथ का भी दर्शन मिल जाता है
ऐसी मान्यता है भगवान सारंगनाथ के दर्शन करने से 1 साल का दर्शन की प्राप्ति होती है सारंग नाथ मंदिर में जो दूसरा शिवलिंग है वह आदि शंकराचार्य प्रथम द्वारा स्थापित किया गया है जो सोमनाथ के नाम से जाना जाता है इसलिए एक अरघे में दो शिवलिंग स्थापित है मान्यता यह भी है कि यहां पर जो भी भक्त दर्शन करने आता है जैसे चर्म रोग एवं मुंह पर मुंहासे शरीर पर सफेद दाग जैसी बीमारियों से मुक्ति पता है जिन भी श्रद्धालु का चर्म रोग ठीक हो जाता है वह प्रसाद के रूप में भगवान सारंगनाथ को गोंद चढ़ता है