Saturday, January 11, 2025
Google search engine
HomeLocalबारात में मांसाहारी भोजन न बनने को लेकर बाराती घरती में हुई...

बारात में मांसाहारी भोजन न बनने को लेकर बाराती घरती में हुई मारपीट

 Deoria UP:–बारात में मांसाहारी भोजन न बनने को लेकर बाराती घरती में हुई मारपीट

देवरिया जिले के बघौचघाट थाना क्षेत्र के आनंद नगर गांव से एक अजीबो गरीब खबर सामने आई है…जहा शादी में मांसाहारी भोजन न बनने के चलते बारातियों और घरवालो में जमकर मारपीट हो गयी

और शादी किये ही बारात वापस चलि गयी।बताया जाता है कि आनंद नगर गांव में बारात बिहार राज्य के भोरे क्षेत्र कुर्सियां गांव से आई थी।जयमाला का कार्यक्रम चल रहा था तो दूल्हे ने भोजन में मछली बनने की डिमांड की लेकिन शादी समारोह में मछली नहीं बना था बल्कि सादा भोजन बनाते इसी दौरान दूल्हा गुस्से में आ गया और लड़की को थप्पड़ जड़ दिया जिसके बाद बाराती और घरती में जमकर मारपीट हो गई।

मारपीट के बाद चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल मच गया और बिना शादी हुई की बारात वापस लौट गई इधर लड़की पक्ष वालों ने बघौचघाट थाने में तहरीर देकर दूल्हे पक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments