PANKAJ SRIVASTAV
GORAKHPUR:पर्यावरण को बचाने में पेड़ों का विशेष महत्त्व, एसएसपी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने पुलिस ऑफिस प्रांगण में आज पौधा रोपण किया इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई डीएफओ विकास यादव पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव भी मौजूद रहे और उन्होंने भी पौधे लगाए इस दौरान एसएसपी गौरव ग्रोवर ने कहा कि पौधे को लगाने के बाद पौधे का सुरक्षा करना बेहद जरूरी है एसएसपी ने पर्यावरण को बचाने का भी संदेश दिया उन्होंने कहा कि विश्व स्तर पर ग्लोबल वार्मिंग बढ़ रही है इसलिए उससे बचने के लिए हमें अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए एसएसपी ने आगे कहा कि पेड़- पौधों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है पेड़ पौधे जहां हमारे स्वस्थ जीवन के लिए जरूरी है वहीं पेड़-पौधे हमारे लिए अनेक प्रकार की औषधियां भी प्रदान करते है उन्होंने पुलिस जवानों से उन्हें एक पौधा अवश्य लगाने की बात कही।